Gate meeting of Haryana Roadways employees held in Rohtak

Rohtak में हरियाणा Roadways कर्मचारियों की हुई Gate Meeting, 26 नवंबर को Karnal में CM कार्यालय का होगा घेराव

करनाल बड़ी ख़बर रोहतक हरियाणा

रोहतक में हरियाणा रोडवेज वर्कर यूनियन के साझा मोर्चा के आह्वान पर आज गेट मीटिंग की गई है। इस मीटिंग में कर्मचारियों ने सरकार पर वादा खिलाफी करने के आरोप लगाए हैं। कर्मचारियों का कहना है कि सरकार के साथ कईं दौर की मीटिंगों के बाद भी कर्मचारियों की मांगे वर्षो से लंबित पड़ी है। कर्मचारियों का आरोप है की सरकार ने कर्मचारियो की छुट्टीयो पर डाका डालने की कोशिश की है।

सरकार छुट्टियों को लेकर कई बार नोटिस जारी कर चुकी है जोकि कर्मचारियों के साथ धोखा है। कर्मचारियों की मांग है कैश लेस सुविधा दी जाए, रोडवेज के बेडे में नई बसें लाकर कर्मचारियों की नई भर्ती की जाए। सरकार जल्द मांगे पूरी करें अन्यथा 26 नवंबर को करनाल में मुख्यमंत्री कार्यालय का कर्मचारी घेराव करेंगे। फिर भी अगर सरकार कर्मचारियों की मांगे नहीं मानती तो 28 नवंबर को एक दिन की पूर्ण रूप से हड़ताल रहेगी ।

सरकार पर वादा खिलाफी के लगाए आरोप

Whatsapp Channel Join

हरियाणा रोडवेज वर्कर यूनियन सांझा मोर्चा के सदस्य सुमेर सिवाच ने बताया कि सरकार के साथ कर्मचारियों की कई दौर की वार्तालाप हो चुकी है लेकिन सरकार है कि कर्मचारियों के साथ वादा खिलाफी कर रही है। इसलिए सांझा मोर्चा के आह्वान पर कर्मचारी लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन सरकार रोडवेज का निजीकरण करना चाहती है जो किसी भी सूरत में नही करने दिया जाएगा।

28 नवंबर को एक दिन की पूर्ण हड़ताल करने की दी चेतावनी

वही सरकार कर्मचारियों की छुटियो में बदलाव करना चाहती है जिसके लिए कई बार नोटिस भी जारी किया जा चुका है वह सरकार से मांग करते हैं कि उनकी लंबित पड़ी मांगो को जल्द पूरा करे इसलिए कर्मचारियों में रोष है और आने वाली 26 नवंबर को करनाल में मुख्यमंत्री कार्यालय का घेराव किया जाएगा अगर फिर भी सरकार उनकी मांगे पूरा नहीं करती है तो 28 नवंबर को एक दिन की पूर्ण रूप से हड़ताल रहेगी ।