farewell to the students of class 12th in IB(L) Public School

IB(L) Public School में 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को दी भावभीनी विदाई, Head Girl Vanshika ने भाषण द्वारा जीता सबका मन

पानीपत बड़ी ख़बर हरियाणा

स्थानीय आई.बी.(एल) पब्लिक स्कूल के प्रांगण में बारहवीं कक्षा के विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों को भाव-भीनी विदाई देकर हर्ष और उत्साह के साथ अलविदा के भाव प्रकट किए।

विद्यालय के उपप्रधान बलराम नंदवानी, प्रबंधक युधिष्ठिर मिगलानी, सचिव विपुल नागपाल, प्रधानाचार्या जयश्री गर्ग, उपप्रधानाचार्या मीना तनेजा व प्रशासनिक अधिकारी गोबिंद कालड़ा उपस्थित रहे। ग्‍यारहवीं कक्षा के छात्र व छात्राओं ने प्रबंधक कमेटी के सदस्यों का तथा बारहवीं कक्षा के छात्राओं का रोली चंदन से स्वागत किया। 11वीं कक्षा की कनिका ने स्वागत भाषण देकर कार्यक्रम का आरंभ किया। विद्यालय की हेड गर्ल वंशिका ने अपने भाषण द्वारा अपने हृदय के भावों को प्रकट किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में एकल नृत्य, सामूहिक नृत्य, एकल गीत जैसी प्रस्तुतियों ने सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम की श्रृंखला इतनी सुंदर थी कि चारों तरफ खुशी के माहौल से वातावरण गुंजायमान हो रहा था। बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने अध्यापकगण को टाइटल तथा उपहार देकर सम्मानित किया तथा ग्यारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों को टाइटल तथा उपहार दिए।

ba93b358 4f90 4fa3 8bc1 96babbf24fcb

श्रेष्ठतम चुनाव के लिए बनाए तीन राउंड

Whatsapp Channel Join

बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों में से श्रेष्‍ठतम चुनाव करने के लिए तीन रांउड बनाए गए। पहला राउंड रैम्‍प, दूसरा क्रियात्मक, तीसरा प्रश्नोत्तरी रहा। जिनके आधार पर विजेता का चयन किया गया। निर्णायक मडंल की भूमिका कृति सहगल, किरण मेंहदीरत्‍ता ने निभाई। विद्यालय के उपप्रधान बलराम नंदवानी, प्रबंधक युधिष्ठिर मिगलानी, सचिव विपुल नागपाल, प्रधानाचार्या जयश्री गर्ग, उपप्रधानाचार्या मीना तनेजा व प्रशासनिक अधिकारी गोबिंद कालड़ा ने बच्चों की परीक्षाओं एवं उज्ज्वल भविष्य हेतु आशीर्वाद और शुभकामनाएं दी।

बचपन बीता कर भविष्य में लक्ष्य करते है प्राप्त

प्रधानाचार्या जयश्री गर्ग ने बच्चों को तहदिल से विदाई देते हुए कहा कि यह दिन महत्वपूर्ण होता है, जिस विद्यालय के प्रांगण में बच्चे अपना बचपन बीता कर आगे अपने भविष्य का वरण करने के लिए जाते हैं व अपना लक्ष्य प्राप्त करते हैं। अतः परम पिता से हम सबकी प्रार्थना है कि आप सभी सद्मार्ग को अपनाते हुए बुलन्दियों को छुए। मंच संचालन विनिता लूथरा ने व ग्‍यारहवीं कक्षा की छात्राएं कनिका तथा निशिका ने किया।