Ghulam Mustafa used to smuggle illegal weapons from UP in XUV vehicle

Yamunanagar : गुलाम मुस्तफा XUV गाड़ी में करता था यूपी से अवैध हथियारों की तस्करी, 30 बोर की पिस्टल समेत पांच आधुनिक हथियार बरामद

बड़ी ख़बर यमुनानगर हरियाणा

यमुनानगर सीआईए 1 की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने गुलाम मुस्तफा नाम के एक अवैध हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है जिससे भारी मात्रा में आधुनिक हथियार बरामद हुए हैं। जिले में बेचता था। गुप्त सूचना के आधार पर हमीदा चौक के पास पुलिस ने नाका लगाकर एक सफेद रंग की एक्सयूवी गाड़ी को रोका। जब कार की तलाशी की गई तो पिछली सीट पर एक लोडेड पिस्टल मिला। पुलिस टीम को गाड़ी की अगली सीट पर भी एक बैग रखा मिला जब उसे खोला गया तो उसमें चार आधुनिक हथियार बरामद हुए। कुल 20 कारतूस भी बरामद हुए।

सीआईए 1 के इंचार्ज केवल सिंह ने बताया कि इसका एक साथी फिलहाल फरार चल रहा है। यह दोनों यूपी से भारी मात्रा में आधुनिक हथियार लेकर आते थे और जिले में खरीद फरोख्त करते थे। गुलाम मुस्तफा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है लेकिन उसका दूसरा साथी वांटेड है जिसके लिए पुलिस अलग-अलग जगह दबिश दे रही है। केवल सिंह ने बताया कि हथियार तस्कर को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा और रिमांड पर लिया जाएगा। पुलिस गुलाम मुस्तफा से गहनता से पूछताछ करेगी और कोशिश की जाएगी कि यह अवैध हथियार कहां सप्लाई करते थे और इनका नेटवर्क कितना बड़ा है।