शिमला आईएसबीटी में कार के अंदर मिला युवक का शव ओवरड़ोज से मौत की आशंका 12

संस्कारों की पाठशाला: गौतम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में गीता परिवार का शिविर, श्लोकों से शुरुआत

हरियाणा

पानीपत में गीता परिवार का पांच दिवसीय बाल संस्कार शिविर शुरू

गौतम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बच्चों में व्यक्तित्व निर्माण पर जोर

गीता के श्लोक, श्वसन क्रिया और देशभक्ति गीतों से संस्कारों का संचार

Whatsapp Channel Join


समालखा, अशोक शर्मा

गीता परिवार पानीपत, हरियाणा की ओर से गौतम सीनियर सेकेंडरी स्कूल, किशनपुरा, पानीपत में आज शुक्रवार से एक पांच दिवसीय बाल संस्कार एवं व्यक्तित्व निर्माण शिविर का शुभारंभ हो गया है। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य बच्चों में उत्तम संस्कार और सुदृढ़ व्यक्तित्व का निर्माण करना है, ताकि वे भविष्य में जिम्मेदार और नैतिक नागरिक बन सकें।

शिविर के पहले दिन, मंच का संचालन डॉक्टर राजेश भारद्वाज ने गीता के पावन श्लोकों के उच्चारण से किया, जिससे कार्यक्रम का आध्यात्मिक माहौल बन गया। इसके बाद, ममता वर्मा ने विद्यार्थियों के समक्ष गीता परिवार की स्थापना के पीछे के उद्देश्य और उसके लक्ष्यों को विस्तार से समझाया, ताकि बच्चे इस संगठन के महत्व को समझ सकें।

कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए, प्रदीप कुमार ने बच्चों को श्वसन प्रक्रिया (प्राणायाम) के माध्यम से अपने मन और मस्तिष्क को संतुलित करने के व्यावहारिक तरीके सिखाए। उन्होंने बताया कि कैसे सही ढंग से साँस लेने से एकाग्रता बढ़ती है और मानसिक शांति प्राप्त होती है। इसके उपरांत, ममता वर्मा ने बच्चों के साथ मिलकर देशभक्ति का एक जोशीला गीत गाया और साथ ही देशभक्ति के महत्व को भी समझाया, जिससे बच्चों में राष्ट्रीय गौरव की भावना जागृत हुई।

राजेश ने बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि हम सभी अच्छी आदतों को अपनाकर, अनुशासन में रहकर और सकारात्मक सोच विकसित करके ही अच्छे संस्कारों का निर्माण कर सकते हैं। उन्होंने बच्चों को अपने दैनिक जीवन में इन सिद्धांतों को लागू करने के लिए प्रेरित किया। शिविर के पहले दिन का समापन गीता परिवार के सभी कार्यकर्ताओं द्वारा मिलकर की गई प्रार्थना के साथ हुआ। यह पांच दिवसीय शिविर बच्चों में नैतिक मूल्यों,