gohan mein rohatak rod par shav milane se macha hadakamp

Gohana में रोहतक रोड पर शव मिलने से मचा हड़कंप

सोनीपत हरियाणा

जिला सोनीपत के खंड गोहाना में रोहतक रोड पर एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। शव मिलने की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त के प्रयास किए तो मृतक की पहचान खटीक मोहल्ला निवासी सचिन के रूप में हुई। पुलिस ने शव का नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। एफएसएल टीम और शहरी थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

शहरी थाना के एसएचओ नीरज कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि रोहतक रोड पर एक 28 वर्षीय युवक के शव पड़ा है। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव की शिनाख्त के प्रयास किए तो मृतक की पहचान खटीक मोहल्ला निवासी सचिन के रूप में हुई।

नीरज कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में शराब पीने के चलते मौत का मामला सामने आया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल एफएसएल टीम और पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। वहीं मृतक के पिता ने बताया कि सचिन दिहाड़ी मजदूरी का काम करता था।

Whatsapp Channel Join