senior administrative officer Ajit Bala Joshi

Gohana में राजा नाहर सिंह होगा जाट भवन द्वार का नाम, Punjab के सीनियर प्रशासनिक अधिकारी Ajit Bala Joshi ने किया शिल्यान्यास

बड़ी ख़बर सोनीपत हरियाणा

गोहाना शहर के सैक्टर सात में करोडों रूपये की लागत से बनने जा रहे जाट भवन के मुख्य द्वार का नाम राजा नाहर सिंह होगा। रविवार को जाट महासभा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में द्वार की आधारशिला रखी गई।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पंबाज के सीनियर आईएएस अजीत बाला जोशी पहुंचे और अपने कर कमलों से उन्होंने आधारशिला रखी महासभा की ओर से अजीत बाला जोशी का अभिनंदन किया। इस दौरान पंबाज के सीनियर आईएएस अजीत बाला जोशी ने अपने अनुभव सांझा किए, क्योंकि वे दो दशक पहले गोहाना में एसडीएम और सोनीपत के उपायुक्त भी रहे। उन्होंने कहा कि मेरे राज्य से भी अधिक यंहा के लोगों से मिला प्यार अविस्मरणीय है। पंजाब बड़ा भाई और हरियाणा छोटा भाई है, पंजाब में भी लोग काफी खुले दिल के है। पंजाब में बढ़ते नशे को लेकर कहा पंजाब सरकार इसको लेकर काम कर रही है, बॉर्डर पर नजर रखी जा रही है।

Screenshot 2338

नशा पंजाब के लिए नहीं, बल्कि देश के लिए बड़ी समस्या है। जिस पर पंजाब सरकार काम कर रही है। यहां आकर उनको बहुत अच्छा लग रहा है। पिछले काफी समय में गोहाना में काफी बदलाव हुआ है।

Whatsapp Channel Join

Screenshot 2340
Screenshot 2339