सोनीपत के गोहाना में रविवार को एक हलवाई की दुकान पर बदमाशों ने हमला कर दिया। तीन बदमाशों ने बाइक पर आकर मशहूर मातू राम जलेबी वाले की दुकान पर 40 राउंड फायरिंग की। जिसके चलते दुकान में मौजूद एक व्यक्ति गोली लगने से घायल हो गया, मौके पर हड़कंप मच गया है। जिसके बाद दुकान के मालिक और कर्मचारी छिप गए।
बताया जा रहा है कि दुकान पर दूध देने पहुंचे व्यक्ति को गोली लग गई, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। वहीं फिरौती के लिए बदमाशों ने दुकान पर पर्चा भी फेंका है। पुलिस की प्राथमिक जांच में पता चला है कि बदमाशों ने शहर की तरफ फरार हो गए हैं, जोकि पुरानी मंडी के पास स्थित है। गोहाना में पुरानी अनाज मंडी के पास स्थित मातू राम हलवाई की दुकान पर स्वाभाविक रूप से रविवार को काम चल रहा था। हलवाई जलेबी और अन्य मिठाई बना रहे थे कि अचानक तीन बदमाश बाइक सवार होकर पहुंचे और ताबड़तोड़ गोलियां चलाने लगे। दुकान के मालिक नीरज ने बताया कि हम सुबह काम कर रहे थे, तभी बदमाश आ गए और गोलियां चलाने लगे। दूध वाले विजेंद्र को गोली लगी है। मौके से एक पर्ची मिली है, जिसमें हमारे से कोई डिमांड नहीं की गई है, पर्ची पुलिस के पास है। चारों ओर गोलियों के खोल बिखरे हुए हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और बदमाशों की तलाश जारी है।
घटना स्थल से 10 कदम दूर महिला थाना
दुकान के कर्मचारी संदीप ने जानकारी देते हुए कहा बदमाश बाइक से उतरकर गोलियां चलाने लगे और हमने छुप जाने का निर्णय लिया। गोलियां चलते ही हम तो छुप गए थे। यहां पर्ची फेंककर गए हैं, फायर हमारी तरफ किए गए। शीशा तोड़ दिया, गेट में भी गोली लगी हैं। दुकान के पास महिला थाना स्थित है, जो कि घटना स्थल से 10 कदम दूर है। बदमाशों ने पुलिस का कोई भय नहीं दिखाया और उन्होंने दुकान पर बड़े पैम्पलेट के साथ एक पर्चा फेंका है। जिसमें दुकान के मालिक से 2 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई है।
5 साल पहले भी हुई थी ऐसी ही वारदात
इस घटना से पहले भी पांच साल पहले इस तरह की वारदात हो चुकी थी और उस समय भी बदमाशों को पुलिस ने पकड़ लिया था। इस बार की वारदात से गोहाना में दहशत का माहौल बन गया है। पुलिस ने मामले में छानबीन शुरू कर दी है। मौके पर 30 से ज्यादा गोलियों के खोल मिले हैं। पुलिस टीमें इस मामले की जांच में जुट गई हैं। जबकि दुकान के मालिक नीरज ने बताया कि बदमाशों ने आते ही गोली चलाई और फिर उन्होंने दुकान पर फिरौती के लिए पर्चा फेंका है। इस इलाके में पांच साल पहले की घटना की तरह है, जब भीषण हमले के बाद बदमाशों ने दुकान पर फिरौती का मांग की थी।