हरियाणा के सोनीपत के कस्बे गोहाना में पुरानी अनाज मंडी में शिव चौक के पास लाला मातूराम हलवाई की दुकान पर की गई फायरिंग के विरोध और हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं होने के कारण आज गोहाना सांकेतिक तौर पर बंद रहेगा। सभी वर्गों ने गोहाना की पुरानी अनाज मंडी के अग्रवाल सत्संग भवन में मीटिंग कर यह फैसला लिया है। गोहाना में दुकानदार और व्यापारी वर्ग अपनी दुकानों को बंद करके अपराधियों के खिलाफ गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। दुकानदारों की मांग है कि सरकार और पुलिस दोषियों को सजा दिलाने का काम करे। वहीं बाजार बंद होने से आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
बैठक की अध्यक्षता नई अनाज मंडी के प्रधान विनोद सहरावत ने की। सभी ने एक मत होकर फैसला किया कि मंगलवार को गोहाना को बंद करेंगे। इसमें मेडिकल स्टोर बंद रखने के साथ ही फल व सब्जियों की रेहड़ियां भी नहीं लगाई जाएंगी। व्यापारियों का कहना है कि इसके बाद भी बदमाशों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो वह रणनीति तैयार कर प्रदेश भर के बाजार को बंद करवाने पर मजबूर होंगे। बैठक में बलराम कौशिक, इंद्रजीत विरमानी, वीरेंद्र भनवाला, प्रदीप चहल, विनोद जैन व अन्य मौजूद रहे।
हमलावरों ने किए थे 42 फायर
गोहाना में पुरानी अनाज मंडी स्थित शिव चौक के पास 21 जनवरी को लाला मातूराम हलवाई की दुकान बाइक पर सवार तीन हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायर किए थे। हमलावरों ने 42 फायर किए थे। इससे दूध विक्रेता माहरा के बिजेंद्र को गोली लगी थी जबकि दुकान के अंदर काम कर रहे कर्मचारियों ने काउंटर के पीछे छिप कर अपनी जान बचाई थी। इसके बाद हमलावर बाइक लेकर पुरानी अनाज मंडी में गए और वहां अग्रसेन चौक के निकट हवाई फायर किए थे। वारदात के बाद पुलिस आयुक्त ने पहुंचकर हमलावरों की पहचान होने व जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया था। सांसद रमेश कौशिक ने भी बदमाशों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया था। पुलिस प्रशासन की तरफ से मातूराम हलवाई की दुकान और घर पर सुरक्षा बढ़ा दी थी।
गोहाना बंद को लेकर सभी व्यापारी अपने स्टॉफ के साथ मंगलवार सुबह 10 बजे महाराजा अग्रसेन चौक पुरानी अनाज मंडी में इक्टठा हुए। यहां से जुलूस के रूप में चलकर शिव चौक, कॉलेज मोड़, छोटूराम चौक, शहीद भगत सिंह चौक, शहीदी चौक, महावीर चौक, बाबू जगजीवन राम चौक, रोहतक गेट, बाबा भीमराव आंबेडकर चौक पर पहुंचेंगे। व्यापारी संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने शहरवासियों से भी समर्थन का आह्वान किया है।
2 युवकों को पूछताछ के लिए उठाया
पुलिस का कहना है कि गोहाना में पुरानी अनाज मंडी स्थित मातूराम हलवाई की दुकान पर फायरिंग मामले में दो आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर लिया है। आरोपी रोहतक के सुंडाना निवासी सागर व हिसार के बालसमंद निवासी सज्जन उर्फ काला हैं। इससे पहले सोशल मीडिया पर पोस्ट अपलोड करने के नाबालिग आरोपी को काबू किया था। आरोपी सागर को झज्जर व सज्जन को अजमेर (राजस्थान) जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर न्यायालय में पेश कर पूछताछ की जा रही है। आरोपी सागर को तीन दिन और सज्जन को एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।