सोनीपत क्राइम का हब बनता जा रहा है गोली मारने की वारदातों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है । गोहाना के गांव छिछड़ाना में पैसों के लेनदेन को लेकर एक युवक ने आनंद शर्मा को गोली मारकर घायल कर दिया और आरोपीत मौके से फरार हो।
गोहाना के गांव छिछड़ाना में आनंद शर्मा को एक युवक ने गोली मारकर घायल कर दिया। पीड़ित की बायीं बाजू से गोली पार हो गई और पेट पर भी छर्रे लगे हैं। आरोप है कि पैसों के लेन-देन के चलते गोली मारी गई। जहां घायल को नागरिक अस्पताल गोहाना से उसे बीपीएस राजकीय महिला मेडिकल कालेज के अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।पुलिस मामले में जांच कर रही है।
जमीन के पैसे देने से किया इंकार
पुलिस जानकारी के मुताबिक गांव छिछड़ाना का कृष्ण ठेके पर जमीन लेकर खेती करता है। घायल आंनद शर्मा उसके पास काम करता था। उसके पास लगभग आधा एकड़ जमीन थी। उसने कई साल पहले आंनद ने अपनी जमीन 16 लाख रुपये में बेच थी और रुपये कृष्ण को दे दिए थे। अब वह रुपये देने से मना कर रहा था। कृष्ण उसे खेती में हिस्सेदार बताकर नुकसान होने की बात कहने लगा था। गांव में पंचायत भी हो चुकी थी। लेकिन उसके रुपये नहीं दिए गए।
घायल अवस्था में गोहाना नागरिक हॉस्पिटल से पीजीआई खानपुर किया रैफर
आनंद ने बताया कि वह खेत में गया था। वहां दो-तीन गांव के लोग भी मौजूद थे। वे उनके साथ बैठकर बातचीत कर रहा था। उसी समय कृष्ण का भतीजा विकास उर्फ विक्की आया और पिस्तौल निकालकर उस पर गोली चला दी। उसकी बायीं बाजू में गोली लगी। पेट में भी छर्रे लगे। आरोपित मौके से फरार हो गया। डायल 112 पर फोन करके सूचना दी गई। उसे नागरिक अस्पताल गोहाना में लाया गया। यहां से बीपीएस राजकीय महिला मेडिकल कालेज के अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। वहीं पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है।