Mixed effect of indefinite strike of commission agents in vegetable market

Gohana : सब्जी मंडी में आढ़तियों की Indefinite Strike का मिला-जुला असर, Shops पर बिक रहे सब्जी और फल, Market Committee की फीस में बढ़ोतरी

बड़ी ख़बर सोनीपत हरियाणा

प्रदेश की सभी सब्जी मंडियों में एक मुश्त टैक्स को लेकर जहां अनिश्चितकाल हड़ताल चल रही है। वही गोहाना में मिला-जुला असर देखने को मिल रहा है। जहां एक तरफ पर गोहाना नई सब्जी मंडी में आढ़ती वर्ग हड़ताल पर है, तो गोहाना की पुरानी सब्जी मंडी में दुकानदार सुबह से ही अपनी दुकान खोलकर बैठे हुए हैं। दुकानदारों का कहना है कि दोगुना सामान खरीदा हुआ है। शादियों का सीजन चल रहा है, समान नहीं बचा तो लाखों का नुकसान हो जाएगा।

बता दें कि मार्केटिंग फीस बढ़ोतरी को लेकर गोहाना की पुरानी और नई सब्जी मंडी में आढ़तियों की हड़ताल का असर मिला जुला देखने को मिल रहा है। एक तरफ जहां शादियों का सीजन चल रहा है और वहीं दूसरी तरफ से आम आदमी भी लगातार सब्जी मंडियों में पहुंचकर सब्जी के लिए परेशान हो रहा है। वही गोहाना की पुरानी सब्जी मंडी में एक मुश्त फीस का कोई विरोध नहीं देखा जा रहा रहा। जहां अनिश्चितकाल हड़ताल की पूरे हरियाणा में कॉल है, लेकिन गोहाना की पुरानी सब्जी मंडी में दुकानदारों का कहना है कि लाखों रुपए का सामान उन्होंने एडवांस से खरीदा हुआ है। सभी दुकानदारों के पास काफी ज्यादा सामान ऐसा है, जो नहीं बेचा तो खराब हो जाएगा। जिसके चलते छोटे दुकानदार के लिए रोजी-रोटी खतरे में पड़ जाएगी। दुकानदारों का यह भी कहना है कि अगर उनका सामान जल्दी बिक जाता है, तो वह भी हड़ताल में शामिल हो जाएंगे। बाकी दुकानदारों का कहना है कि अगर टैक्स लागू हो गया तो उसका असर छोटे दुकानदारों पर भी पड़ेगा और जिससे महंगाई और बढ़ेगी। वहीं सरकार से भी अपील करते हुए पुरानी सब्जी मंडी के दुकानदारों ने कहा है कि सरकार जल्द से जल्द इस टैक्स से छुटकारा दिलाए और दुकानदारों को राहत दे, ताकि भी दुकानदार या व्यापारी का कारोबार प्रभावित न हो।

Screenshot 2054

सरकार को मांग स्वीकार कर हटा देना चाहिए टैक्स

पुरानी सब्जी मंडी के दुकानदारों और व्यापारी वर्ग का कहना है कि एक मुश्त टैक्स को हटाने की मांग सरकार के सामने व्यापारियों ने रखी है और सरकार को मांग स्वीकार कर टैक्स को हटा देना चाहिए। वहीं उन्होंने हड़ताल को लेकर यह भी कहा है कि छोटे दुकानदारों ने सामान खरीदा हुआ है, ऐसे में हड़ताल पर जाने से पहले उन्हें समय दिया जाना चाहिए था।

Screenshot 2055

सब्जियों में आती रहती है उछाल और गिरावट

वही नई सब्जी मंडी में धरना दे रहे आढ़ती वर्ग का कहना है कि काला कानून सरकार को वापी से लेना चाहिए। सरकार द्वारा एडवांस टैक्स लगाया गया है और जो सामान नहीं खरीदा तो उसे पर कैसे टैक्स दे सकते हैं। उन्होंने कहा है कि ऑल हरियाणा सब्जी मंडी संगठन हड़ताल पर हुई है। नहीं व्यापारी वर्ग का यह भी कहना है कि सब्जियों में उछाल और गिरावट आती रहती है, लेकिन सरकार जिस प्रकार से एडवांस टैक्स से मांग रही है वह नहीं भरा जा सकता है।

Screenshot 2056

Screenshot 2057

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *