सोनीपत के गोहाना स्थित गांव महमूदपुर में मंगलवार देर शाम को जमानत पर आए व्यक्ति की गोली मारकर हत्या करने के मामले में इनेलो नेता और उसके पिता पर हत्या का आरोप है। दो लोगों को गोली मारने की वारदात के बाद इनेलो नेता अमित चहल अपने पिता के साथ फरार है।
वारदात में गांव छतेहरा के देवेंद्र की मौके पर मौत हो चुकी थी और महमूदपुर के जयवीर का रोहतक पीजीआई में इलाज चल रहा है। माना जा रहा है कि रंजिश के चलते हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है। गोहाना सदर थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 302, 307, 34 IPC और 25-54-59 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीम का गठन भी किया गया है, लेकिन करीब 16 घंटे बाद भी पुलिस आरोपियों का सुराग लगाने में नाकाम है। वहीं आरोपी अमित चहल के इनेलो नेता अभय चौटाला के साथ फेसबुक पर फोटो हैं।
जुड़वां बच्चों के जन्मदिन पर कायर्क्रम में एक हुआ था परिवार
पानीपत के इसराना निवासी जसमेर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी बहन की शादी गांव छतेहरा में हुई थी। मंगलवार को बहन के छोटे बेटे सुनील के जुड़वां बच्चों का जन्मदिन था, इसिलए पूरा परिवार जश्न मनाने के लिए इकट्ठा हुआ था। वह भी शाम को बहन के घर कार्यक्रम में शामिल होने के पहुंचा। इसके बाद बड़े भांजे देवेंद्र के पास महमूदपुर के जयवीर का फोन आया। वह देवेंद्र के साथ कार में जयवीर के घर चले गए। वहीं उसने जयवीर को बोला कि आज भांजे सुनील के बच्चों का जन्मदिन है। गांव छतहेरा में चलते हैं और वहीं बैठकर बात करेंगे। इसके बाद रास्ते में उसे उल्टी महसूस हुई तो देवेंद्र से अगले चौक पर गाड़ी रोकने के लिए कहा।

केक काटने के लिए परिवार कर रहा था इंतजार
जसमेर ने बताया कि भांजे देवेंद्र ने इनेलो नेता अमित पहलवान के कार्यालय के सामने चौक पर गाड़ी रोक दी। वह उल्टी करके वापस गाड़ी की तरफ जाने लगा तो उसे गोली की आवाज सुनाई दी। आरोप है कि वह गाड़ी के पास पहुंचा तो अमित पहलवान अपने हाथ में हथियार लेकर उसके पिता के साथ कार्यालय की छत पर खड़ा था। उसने उसी हथियार से देवेंद्र को गोली मारी और उसका भांजा जमीन पर गिर चुका था।
देवेंद्र को भागते हुए गोली मारी गई है। वह देवेंद्र को उठाने लगा तो फिर से गोली की आवाज आई। दूसरी गोली जयवीर को लगी। उसी समय गांव वाले इकट्ठे हो गए। देवेंद्र की मौके पर मौत हो गई थी और घायल जयवीर को अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं परिवार कार्यक्रम में केक काटने के लिए देवेंद्र का इंतजार कर रहा था।

मातम में बदल गई खुशियां
जहां एक ओर जुड़वा भतीजों के जन्मदिन की खुशियों का माहौल चल रहा था, वहीं देवेंद्र की हत्या के बाद माहौल खुशियों की बजाय मातम में बदल गया। वहीं देवेंद्र की पत्नी गांव खानपुर कलां के महिला विश्वविद्यालय में नौकरी करती है और उन्हें वहीं क्वार्टर मिला हुआ है। मृतक देवेंद्र भी पत्नी के साथ र्क्वाटर में ही रहता था और गांव में खेती संभालता था। इसके अलावा देवेंद्र के भाई सुनील और बिजेंद्र दिल्ली पुलिस कार्यरत हैं।

CCTV खंगाल रही पुलिस
गांव महमूदपुर में इनेलो नेता अमित चहल के कार्यालय के बाहर देवेंद्र की हत्या के बाद पुलिस आसपास लगे सभी CCTV को खंगाल रही है। पुलिस का मानना है कि हत्या की वारदात का CCTV से खुलासा किया जा सकता है। पुलिस ने सबूत एकत्रित करने के लिए CCTV की DVR को कब्जे में ले लिया है। वहीं गोहाना सदन थाना प्रभारी वजीर सिंह के अनुसार पुलिस ने जसमेर की शिकायत के आधार पर देवेंद्र की हत्या और जयवीर की हत्या के प्रयास के आरोप में इनेलो नेता अमित चहल और उसके पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।

