Newly married couple's car met with an accident, groom died

Gohana : नवविवाहित जोड़े की कार हुआ Accident, दूल्हे की मौत, marriage की खुशिया मातम में बदली, दुल्हन को मिलवाने जा रहा था मायके

बड़ी ख़बर सोनीपत हरियाणा

गोहाना के जींद रोड पर गांव बुटाना के पास का सड़क हादसे में दो दिन पहले हुई शादी के बाद दुल्हन को उसके मायके मिलवाने जा रहे दूल्हे की मौत हो गई। जबकि उसकी पत्नी घायल हो गई। जिसे उपचार के बाद मेडिकल से छुट्टी मिल गई है। मृतक की पहचान प्रवीन निवासी खांडा खेड़ी जिला हिसार के रूप में हुई है।

प्रवीन की शादी 8 फरवरी को गोहाना के गुड्डा कालोनी में हुई थी, जो अपनी नवविवाहित दुल्हन को कार में अपनी सुसराल आ रहा था और देर श्याम वापस अपनी सुसराल से अपने गांव जा रहा था कि रास्ते में गोहाना जींद रोड पर गांव बुटाना के पास उसकी कार का एक्सीडेंट हो गया। जिसमें कार सवार सभी घायल हो गए। सभी घायलों में उपचार के लिए खानपुर महिला मेडिकल कालेज लाया गया। जहां उपचार के दौरान दुल्हे प्रवीण की मोत हो गई। प्रवीण की मोत के बाद दोनों परिवारों में मातम का माहौल है और परिवार वालो का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक के परिवार वालो ने बताया कि 8 फरवरी को प्रवीन निवासी खांडा खेड़ी जिला हिसार से गोहाना के गुड्डा कालोनी में शादी करने के लिए आया था और शादी के बाद कल वो अपनी पत्नी को अपने मायके में मिलवाकर देर शाम वापस अपने गांव जा रहा था।

Screenshot 2077

खानपुर मेडिकल में इलाज के दौरान तोड़ा दम

Whatsapp Channel Join

दोनों परिवार इस शादी से बहुत खुश थे, लेकिन रास्ते में बुटाना गांव के पास प्रवीण की कार का एक्सीडेंट हो गया। जिसमें कार में सवार सभी को चोट आई थी, जिन्हे उपचार के लिए खानपुर मेडिकल लाया गया। जहां इलाज के दौरान प्रवीण की मोत हो गई। हादसे के बाद दोनों परिवार वालो का रो रो कर बुरा हाल है।

Screenshot 2079

पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले किया शव

मामले की जांच कर रहे एएसआई अशोक ने बताया कि कल देर रात को पुलिस को एक सूचना मिली थी कि जींद रोड पर बुटाना चौकी के कुछ दूरी पर दो कारों का एक्सीडेंट हुआ है। जिसमें इलाज के दौरान प्रवीन जिला हिसार की मौत हुई है। इसकी शादी दो दिन पहले हुई थी, जो कि अपनी नव दुल्हन को मिलवाने के लिए गोहाना आ रहा था। पुलिस ने आज शव का पोस्ट मार्टम करवाकर शव परिजनों के हवाले कर दिया, मामले की जांच की जा रही है।

Screenshot 2080

Screenshot 2078