Gohana: Rural sanitation workers created ruckus, protested and burnt the effigy of the state chief

Gohana : ग्रामीण सफाई कर्मचारियों का हल्ला बोल, प्रदर्शन कर प्रदेश मुखिया का फूंका पुतला

बड़ी ख़बर सोनीपत हरियाणा

प्रदेश भर में अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे ग्रामीण सफाई कर्मचारियों का धरना 35 में दिन जारी रहा। ग्रामीणों ने रोष प्रदर्शन करते हुए शहर के सोनीपत गोहाना रोड पर पुलिस लाइन के सामने प्रदेश के मुखिया का पुतला दहन किया। कर्मचारियों ने चेताया जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता आंदोलन जारी रहेगा।

सीटू के बैनर तले जिला सोनीपत में चल रहा सफाई कर्मचारियों का धरना 35 वे दिन भी जारी रहा। ग्रामीण सफाई कर्मचारी 10 अक्तूबर को तीन दिवसीय धरने पर बैठे थे। लेकिन उनकी मांगों को अनसुना कर दिया गया। सोमवार को धरने पर बैठे सफाई कर्मचारियों ने धरना स्थल से लेकर पुलिस लाइन के गेट तक के प्रदेश सरकार के खिलाफ रोष- प्रदर्शन करते हुए पहुंचे। जहां कर्मचारियों ने प्रदेश के मुखिया मनोहर लाल का पुतला दहन कर रोष प्रदर्शन किया।

मांगे पूरी होने तक चलेगा धरना प्रदर्शन

Whatsapp Channel Join

सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कर्मचारियों ने कहा कि वह 35 दिन से धरने पर बैठे हैं। सरकार से बैठकर बातचीत करना चाहते है। लेकिन सरकार की तरफ से उन्हें समय नहीं दिया जा रहा है। इसके विरोध में उनका धरना प्रदर्शन चल रहा है। जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता। उनका आंदोलन जारी रहेगा।

35 दिन से धरने पर बैठे हैं ग्रामीण सफाई कर्मचारी

पूरे प्रदेश में 35 दिन से सफाई कर्मचारियों का आंदोलन चल रहा है। प्रदेश सरकार के कानों पर जून नहीं रेंग रही है। ग्रामीण क्षेत्र में सफाई का काम प्रभावित हो रहा है। सरकार कर्मचारियों के साथ दोहरा व्यवहार कर रही है।शहर में सफाई कर्मचारियों का वेतन ज्यादा है वहीं ग्रामीण क्षेत्र में सफाई कर्मचारियों का वेतन बेहद कम है। शहर में 500 की आबादी पर एक-एक कर्मचारी तैनात है वहीं ग्रामीण क्षेत्र में 4000 की आबादी पर एक कर्मचारी तैनात है। जब तक सरकार सफाई कर्मचारियों की मांगों को पूरा नहीं करती है सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा कर्मचारी के साथ है।