गोहाना के आहुलाना में स्थित शुगर मिल के पिराई सत्र की विधिवत रूप से शुरुआत कर दी गई है। किसानों से अपील है कि गन्ना पर्याप्त मात्रा में लाए। इस दौरान सांसद रमेश कौशिक ने सर्वप्रथम मिल में गन्ना लाने वाले किसानों के इलावा पिछले साल अच्छा और ज्यादा गन्ना लगने वाले किसानो को भी सम्मानित किया गया।
गोहाना पहुंचे सांसद रमेश कौशिक ने कृषि मंत्री जेपी दलाल के द्वारा विवादित बयान पर कहा कि मैने यह बयान नहीं देखा है, मगर कोई भी हो उसे मर्यादा में रहकर ही बात करनी चाहिए। युमनानगर में शराब कांड को लेकर कहा कि इस मामले में सरकार जांच करवा रही है। जांच में जो भी सामने आएगा, उसी अनुसार कार्यवाही की जाएगी। आप पार्टी को घेरते हुए सांसद रमेश कौशिक ने कहा कि आप पार्टी स्वास्थ्य और शिक्षा को लेकर बात कर रही है। मगर वे सिर्फ बातें करती है, हम धरातल पर काम करते है।

गन्ना पिराई के साथ चीनी की भी हो रही रिकवरी
इस दौरान सांसद ने शुगर मिल की सुरवात पर सभी को बधाई देते हुए किसानों से मिल के अच्छा गन्ना लगने की बात कही। गोहाना के आहुलाना गांव में स्थित चो देवीलाल सहकारिता शुगर मिल की इस सीजन का गन्ने की पिराई का सत्र शुरू हो गया है। गोहाना शुगर मिल बेहतर गन्ने की पिराई का काम करने के साथ चीनी की रिकवरी भी कर रही है। गोहाना शुगर मिल यहां के गन्ना के किसानों का गन्ना पिराई नही करता, बल्कि सोनीपत से भी गन्ना यहां भेजा जाता है।

गन्ना कम आने की वजह से हुई शुगर मिल पिराई सत्र में देरी
गन्ने कम आने की वजह से सोनीपत और गोहाना शुगर मिल का पिराई सत्र देरी से शुरू हुआ है। गन्ना पर्याप्त नहीं आने से यह देरी हुई है। किसानों से अपील है कि गन्ना पर्याप्त मात्रा में लाए। इस दौरान सांसद रमेश कौशिक ने सर्वप्रथम मिल में गन्ना लाने वाले किसानों के इलावा पिछले साल अच्छा और ज्यादा गन्ना लगने वाले किसानो को भी सम्मानित किया गया।
