प्रदेश के कई जिलों में बढ़ती क्राइम की घटनाओ को देखते हुए गोहाना पुलिस ने शहर में सख्ती करते हुए शहर में नाके लगाकर गाड़ियों व बाइक चालकों की चेकिंग की है। साथ-साथ शहर में ट्रेफिक नियम तोड़ने वालो के खिलाफ भी सख्ती दिखाते हुए शहर के महम रोड, फौवारा चौक, बाल्मीकि चौक व पुराना बस स्टैण्ड जींद रोड व रोहतक पानीपत हाइवे पर नाके लगाकर ट्रेफिक नियम तोड़ने वाले के चालान किए।
इस दौरान पुलिस ने शहर में रॉन्ग साईड चलने व सड़क पर गाड़ी पार्क करने वालो के चालान किए। ट्रैफिक पुलिस ने अभी तक 25 से ज्यादा वाहन चालकों के चालान कर उन पर हजार का जुर्माना लगाया है। इस दौरान दो बुलेट बाइको के 21 हजार व दस हजार का चालान कर एक बुलेट बाइक को इम्पाउंड किया है। ट्रेफिक पुलिस अधिकारियो की माने तो ये अभियान लगातार जारी रहेगा।

गोहाना ट्रेफिक पुलिस में तैनात एसएचओ कर्मबीर ने बताया गोहाना शहर में ट्रेफिक नियमो का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों के चालान किये जा रहे है। जिसमें अभी तक 25 से ज्यादा वाहनों के चालान किए है। जिन पर हजार रुपए का जुर्माना किया है वे ट्रेफिक नियम तोड़ने वाले बिना नंबर प्लेट बाइको, ट्रिपल राइडिंग व शहर में रॉन्ग साईड चलने व सड़क पर गाड़ी पार्क करने वालो के किए है। इसके इलावा शहर में नो पार्किंग के भी चालान किए जा रहे है और साथ में लोगो को ट्रेफिक नियमो को लेकर जागरूक भी किया जा रहा है ताकि ट्रेफिक हादसों में कमी आ सके।

एसएचओ कर्मबीर ने बताया ने गोहाना जींद रोड पर गर्ल कॉलेज के पास दो बुलेट बाइक चालकों के चालान किये है जिन्होंने अपनी बाइको के स्लॅन्सर बदलवाए हुए थे जिसके चलते एक बुलेट बाइक का दस हजार का तो दूसरी बुलेट बाइक का 21 हजार पांच दो का चालक कर इसको इम्पाउंड भी किया है इस बाइक चालक के पास कोई कागजात भी नहीं थे

