heavy challans to drivers

Gohana Traffic Police ने शहर में दिखाई सख्ती, नियमो का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों के काटे मोटे चालान

बड़ी ख़बर सोनीपत हरियाणा

प्रदेश के कई जिलों में बढ़ती क्राइम की घटनाओ को देखते हुए गोहाना पुलिस ने शहर में सख्ती करते हुए शहर में नाके लगाकर गाड़ियों व बाइक चालकों की चेकिंग की है। साथ-साथ शहर में ट्रेफिक नियम तोड़ने वालो के खिलाफ भी सख्ती दिखाते हुए शहर के महम रोड, फौवारा चौक, बाल्मीकि चौक व पुराना बस स्टैण्ड जींद रोड व रोहतक पानीपत हाइवे पर नाके लगाकर ट्रेफिक नियम तोड़ने वाले के चालान किए।

इस दौरान पुलिस ने शहर में रॉन्ग साईड चलने व सड़क पर गाड़ी पार्क करने वालो के चालान किए। ट्रैफिक पुलिस ने अभी तक 25 से ज्यादा वाहन चालकों के चालान कर उन पर हजार का जुर्माना लगाया है। इस दौरान दो बुलेट बाइको के 21 हजार व दस हजार का चालान कर एक बुलेट बाइक को इम्पाउंड किया है। ट्रेफिक पुलिस अधिकारियो की माने तो ये अभियान लगातार जारी रहेगा।

Screenshot 1805

गोहाना ट्रेफिक पुलिस में तैनात एसएचओ कर्मबीर ने बताया गोहाना शहर में ट्रेफिक नियमो का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों के चालान किये जा रहे है। जिसमें अभी तक 25 से ज्यादा वाहनों के चालान किए है। जिन पर हजार रुपए का जुर्माना किया है वे ट्रेफिक नियम तोड़ने वाले बिना नंबर प्लेट बाइको, ट्रिपल राइडिंग व शहर में रॉन्ग साईड चलने व सड़क पर गाड़ी पार्क करने वालो के किए है। इसके इलावा शहर में नो पार्किंग के भी चालान किए जा रहे है और साथ में लोगो को ट्रेफिक नियमो को लेकर जागरूक भी किया जा रहा है ताकि ट्रेफिक हादसों में कमी आ सके।

Whatsapp Channel Join

Screenshot 1809

एसएचओ कर्मबीर ने बताया ने गोहाना जींद रोड पर गर्ल कॉलेज के पास दो बुलेट बाइक चालकों के चालान किये है जिन्होंने अपनी बाइको के स्लॅन्सर बदलवाए हुए थे जिसके चलते एक बुलेट बाइक का दस हजार का तो दूसरी बुलेट बाइक का 21 हजार पांच दो का चालक कर इसको इम्पाउंड भी किया है इस बाइक चालक के पास कोई कागजात भी नहीं थे