Add a heading 32

महिलाओं के गहने झपटे, दो गांवों में वारदात

हरियाणा

  • नारनौल के दो गांवों में एक ही दिन में हुई झपटमारी
  • बाइक सवार बदमाशों ने महिलाओं से सोने का लोकेट और मंगलसूत्र छीना
  • पुलिस ने दोनों मामलों में FIR दर्ज कर शुरू की जांच

Narnaul Snatching: महेंद्रगढ़ जिले के नारनौल क्षेत्र में झपटमारी की दो वारदातों से ग्रामीणों में दहशत फैल गई है। सोमवार को गांव दनचौली और गांव मूसनौता में बदमाशों ने महिलाओं को निशाना बनाया। दोनों ही मामलों में बाइक सवार बदमाशों ने सुनियोजित तरीके से वारदात को अंजाम दिया और सोने की चेन व मंगलसूत्र लेकर फरार हो गए।

पहली वारदात – गांव दनचौली: थाना निजामपुर क्षेत्र के गांव दनचौली निवासी कमल सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी पत्नी कमला देवी सुबह घर के बाहर झाड़ू लगा रही थी। तभी तीन युवक बाइक पर आए और रास्ता पूछने के बहाने बातचीत में उलझा लिया। इसी दौरान पीछे बैठे युवक ने अचानक झपटा मारकर कमला देवी की सोने की चेन का लोकेट तोड़ लिया और फरार हो गए। तीनों ने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था, जिससे उनकी पहचान कर पाना मुश्किल हो गया।
दूसरी वारदात – गांव मूसनौता: दूसरी घटना गांव मूसनौता में हुई। पीड़िता मंजू ने बताया कि वह सुबह गोबर डालने के बाद घर लौट रही थी, तभी दो युवक काली अपाचे बाइक पर आए और उसके गले से मंगलसूत्र छीन लिया। बदमाश सोने का लोकेट ले गए, जबकि माला वहीं गिर गई। घटना के बाद महिला ने शोर मचाया, लेकिन बदमाश तेजी से भाग निकले।