Announcement of winter vacation in Haryana

Haryana में शीतकालीन अवकाश की घोषणा, 1 से 15 January तक बंद रहेंगे सरकारी और निजी स्कूल, Education Department का Letter जारी

अंबाला बड़ी ख़बर हरियाणा

हरियाणा के सरकारी और निजी स्कूलों में हर वर्ष होने वाले शीतकालीन अवकाश की घोषणा कर दी गई है। शिक्षा विभाग की ओर से अवकाश को लेकर लेटर भी जारी कर दिया गया है। अब प्रदेश के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में 1 से 15 जनवरी शीतकालीन अवकाश रहेगा। 16 जनवरी को विद्यार्थियों को फिर से स्कूल लौटना होगा।

शिक्षा विभाग के सहायक निदेशक की ओर से जारी लेटर में निर्देश दिए गए हैं कि हर वर्ष की भांति 2024 में होने वाले शीतकालीन अवकाश के तहत 15 दिन सभी स्कूल बंद रहेंगे। इसी कड़ी में इस बार शीतकालीन अवकाश 1 जनवरी से किए गए हैं। यह अवकाश 15 जनवरी तक रहेंगे। शेड्यूल के अनुसार इन 15 दिनों तक सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद रहेंगे। 16 जनवरी से फिर से स्कूल खुलेंगे।

स्कूल बंद1

गौरतलब है कि सर्दियों की शुरुआत हो चुकी है। सुबह-शाम ठंड अपना प्रकोप दिखाने लगी है। हरियाणा में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस से भी कम होने लगा है। ऐसे में अगले सप्ताह तक तापमान में और अधिक गिरावट देखी जा सकती है।

Whatsapp Channel Join

सरदी

इसके साथ ही धुंध ने भी लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है। इसको देखते हुए ही हरियाणा सरकार ने छुट्टियों का शेड्यूल जारी कर दिया है।

स्कूल बंद

पंजाब के सभी स्कूलों में 24 से शीतकालीन अवकाश

वहीं पंजाब के स्कूली शिक्षा विभाग की ओर से शीतकालीन अवकाश का एलान पहले ही कर दिया गया है। विभाग की तरफ से शुक्रवार को जारी आदेश के अनुसार पंजाब के सभी सरकारी, निजी, एडेड और मान्यता प्राप्त स्कूलों में सर्दियों के मौसम को देखते हुए 24 से 31 दिसंबर तक छुट्टियां की जा रही हैं। शिक्षा विभाग की तरफ से इन आदेश को पूर्ण रूप से लागू कराने के लिए अधिकारियों की ड्यूटी भी लगाई है, ताकि किसी भी निजी स्कूल की ओर से आदेश का उल्लंघन न किया जाए।

छुट्टी