M P Kiran chaudhri

महिला सशक्तिकरण की दिशा में सरकार प्रतिबद्ध: राज्यसभा सांसद किरण चौधरी

हरियाणा

राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने तोशाम में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं, बल्कि आज हर क्षेत्र में देश और विदेश में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही हैं।

सांसद किरण चौधरी ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री स्व. चौधरी बंसीलाल ने दो दशक पहले सामाजिक रूढ़ियों को तोड़ते हुए बेटी श्रुति चौधरी को पगड़ी पहनाकर महिला सशक्तिकरण का जो संदेश दिया था, वह आज सार्थक सिद्ध हो रहा है। उन्होंने कहा कि बेटियां आज शिक्षा और खेलों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन कर रही हैं और सम्मानस्वरूप उन्हें भी पगड़ी पहनाई जाती है।

सांसद किरण चौधरी ने अभिभावकों से बेटियों को उच्च शिक्षा दिलाने की अपील करते हुए कहा कि सरकार महिलाओं की सुरक्षा, सशक्तिकरण और स्वावलंबन के लिए कई योजनाएं चला रही है। उन्होंने बताया कि तोशाम में चौधरी बंसीलाल महाविद्यालय की स्थापना इसी उद्देश्य से की गई थी कि बेटियों को बेहतर शिक्षा मिले और वे आत्मनिर्भर बनें।

Whatsapp Channel Join

उन्होंने बताया कि उनकी प्रेरणा राजमाता अहिल्याबाई और रानी लक्ष्मीबाई रही हैं, जिनके पदचिह्नों पर चलकर उन्होंने शिक्षा प्राप्त की। उन्होंने महिलाओं से भी आह्वान किया कि वे अपनी बेटियों को शिक्षित करें, ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें।

सांसद किरण चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना विकसित भारत का है और इसके लिए महिलाओं का आगे बढ़ना बेहद आवश्यक है। सरकार महिलाओं के उत्थान के लिए लोकसभा में आरक्षण देने सहित कई योजनाएं लागू कर रही है।

महिला दिवस कार्यक्रम के बाद राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने सरल, ढाणी मीरान और सांडवा गांवों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने शादी समारोहों में शामिल होकर नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद भी दिया।

इस अवसर पर सांसद किरण चौधरी का भव्य स्वागत किया गया, जहां उन्हें पगड़ी पहनाकर और पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में कई छात्राओं और महिलाओं ने भारतीय और हरियाणवी संस्कृति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं।

इस दौरान एसडीएम डॉ. अशवीर नैन, एडवोकेट हरी सिंह सांगवान, बीडीसी वाइस चेयरमैन सुनील भारीवास, तोशाम के सरपंच राजेश तंवर सहित कई गणमान्य नागरिक, अधिकारी और हजारों महिलाएं मौजूद रहीं।

अन्य खबरें