(समालखा से अशोक शर्मा की रिपोर्ट) पानीपत के खंड समालखा स्थित राजकीय औद्योगिक महिला प्रशिक्षण संस्थान में कौशल दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में विभिन्न प्रकार के कोर्स का सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त कर परीक्षा पास कर चुकी 70 छात्राओं को डिप्लोमा प्रदान किया गया। साथ ही अव्वल रही छात्राओं को मोमेंटों देकर पुरस्कृत किया गया।
दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्यातिथि वार्ड नंबर 15 की पार्षद पूनम झंडा ने शिरकत की। विशिष्ट अतिथि के रूप में पार्षद कप्तान छौक्कर, पार्षद नरेश कौशिक और पार्षद रेनू धीमान कार्यक्रम में पहुंचे। समारोह की अध्यक्षता संस्थान की प्रधानाचार्य नीलम मलिक ने की। इस दौरान मुख्यातिथि पूनम झंडा ने कहा कि तकनीकी शिक्षा वर्तमान की बेहतर शिक्षा है। हर क्षेत्र में तकनीकी शिक्षा अपनाई जा रही है। पूनम ने कहा कि आज बेटियां हर क्षेत्र में बेटों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं। शिक्षा ही नहीं खेलों में भी बेटियां देश और प्रदेश का नाम रोशन कर रही हैं।
बेटियां देश का हैं भविष्य
पूनम झंडा ने कहा कि बेटियां देश का भविष्य हैं। एक बेटी दो परिवारो को शिक्षित करने का काम करती है। उन्होंने संस्थान में शिक्षा ग्रहण कर रही बेटियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि भविष्य में कुछ बनना है तो कठिन परिश्रम और संघर्ष करना आवश्यक है। इनके बिना किसी लक्ष्य को प्राप्त नहीं किया जा सकता। इस अवसर पर राजेश बजाज, नरेश कौर, निशा शर्मा, आशा, नरेश कुमार, कुमारी पूनम और पुनीत मौजूद रहे।