2020 72020071921153495712 0 news large 23

बेरोजगार Covid workers के लिए Government का बड़ा फैसला, कर्मियों को फिर से नौकरी पर रखने की कर रही तैयारी

बड़ी ख़बर हरियाणा

हरियाणा सरकार ने बेरोजगार हुए कोविड कर्मियों को बड़ी राहत दी है। सरकार अब इन्हें फिर से नौकरी पर रखने जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिलों के सभी सिविल सर्जनों और हरियाणा कौशल रोजगार निगम  को ऐसे कर्मचारियों को डेटा जुटाने के निर्देश दिए गए हैं। सबसे अहम बात यह है कि सरकार इन कर्मियों को इसी महीने से ही नौकरी पर रखने की तैयारी कर रही है। हरियाणा सरकार के इस फैसले से 826 कर्मचारियों को बड़ी राहत मिलेगी।

कोविड काल के दौरान रखे गए इन कर्मचारियों को नौकरी पर सरकार की ओर से रखा गया था। इनमें ड्राइवर, टेक्नीशियन, लैब टेक्नीशियन, नर्स, एएनएम, फार्मासिस्ट और कंप्यूटर ऑपरेटर के पद शामिल हैं। इन कर्मचारियों को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन और हरियाणा कौशल रोजगार निगम के जरिए काम पर रखा गया था। अब चूंकि कोरोना महामारी खत्म हो चुकी थी, ऐसे में सरकार की ओर से इन्हें मार्च में नौकरी से हटा दिया गया था।

एनएचएम में मिलेगी संविदा पर नौकरी

Whatsapp Channel Join

हाल ही में हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग की ओर से सूबे के सभी जिलों के सिविल सर्जनों को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में संविदा पर चल रहे खाली पदों पर दोबारा रखने के लिखित आदेश जारी किए हैं। इसके बाद अब ऐसे कर्मचारियों का डेटा एकत्र किया जा रहा है। कोरोना कर्मचारी एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संदीप संधू ने बताया कि सरकार के इस फैसले से बड़ी राहत मिली है। उन्होंने इसके लिए स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का आभार प्रकट किया।