➤समालखा रघुनाथ मंदिर में श्री गणेश महोत्सव धूमधाम से आयोजित
➤नगर पालिका अध्यक्ष अशोक कुच्छल और संजीव शर्मा परिवार सहित पहुंचे
➤भजन संध्या में झूमे अतिथि, धार्मिक नृत्य प्रतियोगिता का होगा आयोजन
समालखा के मॉडल टाउन स्थित रघुनाथ मंदिर में श्री गणेश महोत्सव बड़े हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर नगर पालिका समालखा के अध्यक्ष अशोक कुच्छल मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे, जबकि संजीव शर्मा अपने परिवार के साथ अति विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहे।

भव्य आयोजन के दौरान अतिथिगण अपने परिवार सहित विनोद मल्होत्रा के भजनों पर झूमते नजर आए। इस अवसर पर रघुनाथ मंदिर सभा की ओर से नगर पालिका अध्यक्ष अशोक कुमार ने बलवंत राय मल्होत्रा और राजेंद्र टंडन को सम्मानित किया।
सभा को संबोधित करते हुए अध्यक्ष ने कहा कि गणपति महाराज को यदि दिल से मान-सम्मान और श्रद्धा के साथ पूजन किया जाए तो वे भक्तों के सारे दुख हर लेते हैं। गणेश भगवान रिद्धि-सिद्धि के स्वामी हैं और सदैव अपने भक्तों पर आशीर्वाद की वर्षा करते हैं।
रघुनाथ मंदिर उत्सव के अध्यक्ष कुलभूषण अरोड़ा ने बताया कि शनिवार को धार्मिक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बच्चे भगवान गणेश के रूप में सजकर मंच पर प्रस्तुति देंगे। विजेताओं को सम्मानित भी किया जाएगा। इस अवसर पर अध्यक्ष प्रदुमन गुल्यानी, वेद कुमार, श्याम पटेला, राजवीर तंवर, विनोद मल्होत्रा, नारायण दास, बाबूराम शर्मा सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

