समालखा,अशोक शर्मा
हिमगिरी पब्लिक स्कूल, समालखा में स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया।कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि श्याम सुन्दर बरेजा (लायंस क्लब उपाध्यक्ष, समालखा),स्कूल की मैनेजर विजयलक्ष्मी राठी, राजबीर राठी रिटायर्ड Dy. DEO,प्रिंसिपल प्रमोद राठी,ज्योति कोचर,उप प्रधानाचार्या रितु लठवाल , एओ रामनिवास आदि के स्वागत और राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ हुई इसके बाद सभी ने राष्ट्रगान गाकर मातृभूमि के प्रति सम्मान व्यक्त किया।

गणमान्य व्यक्तियों ने मां सरस्वती के सामने दीप प्रज्वलित किया।कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक देशभक्ति गीत,नृत्य और नाट्य प्रस्तुतियां दीं।सर्वप्रथम 11वीं कक्षा की निधि ने देशभक्ति भावना पर भाषण दिया।यूकेजी और पहली कक्षा के बच्चों ने भगत सिंह पर सुंदर नृत्य किया,वहीं पहली कक्षा के छात्रों ने बरसाने की छोरी गीत से सभी का मन मोह लिया।दूसरी कक्षा के बच्चों ने फिर भी दिल है हिंदुस्तानी और लंदन देखा पेरिस देखा जैसी रंगारंग प्रस्तुतियां दीं।दूसरी कक्षा के छात्र दीक्षांत ने आरंभ है प्रचंड है गीत गाकर सबका मन मोह लिया।तीसरी कक्षा ने तलवारों पे सर वार दिए जैसे जोशीले गीतों से वातावरण को देशभक्ति के रंग में रंग दिया।
पांचवीं कक्षा के लड़कों ने भगत सिंह पर आधारित प्रभावशाली नाटक पेश किया,वहीं लड़कियों ने गर्ल्स एजुकेशन डांस से शिक्षा के महत्व को उजागर किया। वंदे मातरम,ए वतन मेरे आबाद रहे तू और मा तुझे सलाम जैसे गीतों ने सभी के दिलों में देशप्रेम की लहर दौड़ा दी।सातवीं और आठवीं कक्षा के छात्रों ने एक तेरा नाम ही साचा, हरियाणे की छोरी और ऑपरेशन सिंदूर पर शानदार अभिनय एवं नृत्य प्रस्तुत किया।

प्रधानाचार्य ने विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों में देशभक्ति, एकता और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को प्रोत्साहित करते हैं। कार्यक्रम की समाप्ति पर सभी विद्यार्थियों को प्रसाद वितरित किया गया।