grand Kalash Yatra was taken out in Cheeka city

Ayodhya में 22 जनवरी को श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर चीका शहर में निकाली भव्य कलश यात्रा

कैथल धर्म-कर्म हरियाणा

गुहला चीका : अयोध्या में 22 जनवरी को श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा उत्सव कार्यक्रम मनाया जा रहा है। जिसको लेकर चीका शहर के अग्रवाल धर्मशाला से भवानी मंदिर तक कलश यात्रा धूमधाम से निकाली गई। भजन कीर्तन के साथ कैथल रोड से शूरू होकर सिनेमा रोड व छोटी मंडी होती हुई भवानी मंदिर पहुंची। जहां पर अयोध्या में होने जा रहे श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की जानकारी दी।

Screenshot 1425

कलश यात्रा शहर के आमजन व रेहडी वालों ने फूल बरसाकर भव्य स्वागत किया। जिसमें कलश यात्रा में शामिल राधा माधव संकीर्तन मंडल द्वारा यात्रा में राम नाम का भजन किया गया। बाजार के साथ-साथ भवानी मंदिर के सदस्यों ने भी इस यात्रा का भव्य स्वागत किया। भवानी मंदिर मे यात्रा के पहुंचने के बाद परमानन्द गोयल ने 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की जानकारी दी गई।

Screenshot 1429

इस मौके पर जिला यात्रा संयोजक नीरज मितल, आरएसएस के नगर कार्यवाह सुमित कुमार, विहिप संगठन मंत्री गोपाल भट, विहिप यात्रा संयोजक रोहन यादव व मांगे राम जिंदल आदि सहित भारी संख्या में श्रद्वालु शामिल रहे।

Whatsapp Channel Join