पानीपत में अयोध्या के रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इस शोभायात्रा में जीटी रोड पर स्काईलार्क से डेरा बाबा जोध सचियार के लिए निकली जा रही है, जो कि शुरू हो चुकी है। यह यात्रा रात 8 बजे डेरा बाबा जोध सचियार पहुंचेगी। वहीं शोभायात्रा में पानीपत शहर के श्रद्वालुओं का हजूम उमड़ पड़ा।
बता दें कि शोभायात्रा के रास्ते में 56 स्टॉल लगाए गए हैं, जिनमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा खान-पान की सुविधा भी है। सीएम मनोहर लाल और गायक कैलाश खेर भी शोभायात्रा में शाम 7 बजे शामिल होंगे। इस अवसर पर सुरक्षा व यातायात व्यवस्था के मध्य नजर आज यानी 21 जनवरी को स्काईलार्क मार्केट से मलिक पेट्रोल पंप तक सुबह 6 बजे से रात 11 बजे तक जीटी रोड पर वाहनों के आवागमन पर पूर्णरूप से प्रतिबंध कर दिया गया है। साथ ही उक्त मार्ग में आने वाले बाजारों सहित विभिन्न मार्गों के कट भी पूर्णरूप से बंद हैं।

ढाई किलोमीटर तक हाथ से रथ खींचेंगे रामभक्त
शहर में करनाल से दिल्ली लेन में टोल प्लाजा के पास यमुना एन्क्लेव कट पर पुलिस ने पहली नाकाबंदी की है। यहां से जीटी रोड के माध्यम से शहर में प्रवेश को रोका गया है। इसके बाद पीवीआर कट पर और फिर स्काईलार्क कट पर नाकाबंदी है।शोभायात्रा में शामिल अयोध्या श्रीराम मंदिर के मॉडल के रथ को रामभक्त ढाई किलोमीटर तक हाथ से खींचकर ले जाएंगे। इस शोभायात्रा के लिए श्रीराम मंदिर का स्वरूप तैयार किया गया है।

इन जगहों पर की पार्किंग व्यवस्था
जहां एक ओर रथ को रामभक्तों द्वारा ढाई किलोमीटर तक खींचा जाएगा, वहीं शोभायात्रा में शामिल होने वाले वाहनों के लिए शहर में विभिन्न स्थानों पर पार्किंग व्यवस्था है। लघु सचिवालय परिसर, रोड धर्मशाल परिसर, आर्य स्कूल परिसर, आर्य स्कूल खेल ग्राउंड परिसर, थाना शहर परिसर, माडल संस्कृति स्कूल परिसर नजदीक रेड लाइट, नवल सिनेमा परिसर व सेक्टर 25 ट्रक यूनियन में पार्किंग बनाई गई है।

वाहनों ने किया एलिवेटेड हाईवे का प्रयोग
वाहन चालकों से अपील की जा रही है कि टोल प्लाजा से नांगलखेड़ी तक आने जाने वाले सभी वाहन चालक एलिवेटेड हाईवे (फ्लाईओवर) का प्रयोग करें। शहर वासियों से अपील है कि वे जीटी रोड पर वाहनों को ले जाने से बचें और यातायात व्यवस्था को बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें।