➤रोहतक की शूटर आशिमा अहलावत ने एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में गोल्ड और ब्रॉन्ज जीते
➤घर लौटने पर ढोल-नगाड़ों, जुलूस और सम्मान राशि के साथ हुआ स्वागत
➤अगले साल एशियन चैंपियनशिप और 2028 ओलिंपिक में गोल्ड पर नज़र
रोहतक के सेक्टर 14 निवासी शूटर आशिमा अहलावत का कजाकिस्तान में हुई 16वीं एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में देश के लिए गोल्ड और ब्रॉन्ज मेडल जीतकर लौटने पर जोरदार स्वागत किया गया। जैसे ही आशिमा घर पहुंचीं, परिजनों ने ढोल बजाकर जुलूस निकाला और उन्हें नोटों की माला पहनाकर सम्मानित किया। जगह-जगह स्थानीय लोगों ने फूल बरसाए और खुशी का माहौल देखने को मिला।

आशिमा अहलावत ने बताया कि वह ट्रैप शूटिंग में देश का प्रतिनिधित्व करती हैं। चैंपियनशिप में मेडल जीतकर उन्हें बेहद खुशी है और उनका अगला लक्ष्य आने वाली एशियन चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल और 2028 ओलिंपिक खेलों में देश के लिए स्वर्ण लाना है। उन्होंने कहा कि उनकी कामयाबी का श्रेय माता-पिता, गांववासियों और पूरे समाज को जाता है, जिन्होंने हर कदम पर साथ दिया।
समारोह में सीएम के ओएसडी गजेंद्र फौगाट ने आशिमा को ₹1,01,111 की सम्मान राशि का चेक भेंट किया। इसके अलावा गौरक्षा दल के सदस्यों ने भी उन्हें सम्मानित किया और खाप पंचायत से आए प्रतिनिधियों ने पगड़ी पहनाकर आशीर्वाद दिया।

गजेंद्र फौगाट ने इस मौके पर कहा कि सरकार खिलाड़ियों को हर स्तर पर प्रोत्साहन दे रही है। ओलिंपिक की तैयारी करने वाले खिलाड़ियों को पहले ही ₹15 लाख तक की राशि दी जाती है, जबकि मेडल जीतकर लौटने वाले खिलाड़ियों को पूरे देश में सबसे अधिक इनाम राशि देकर सम्मानित किया जाता है।

आशिमा ने कहा कि हरियाणा के युवाओं में प्रतिभा की कमी नहीं है। यहां के खिलाड़ी “करो या मरो” की मानसिकता के साथ मैदान में उतरते हैं, इसलिए प्रदेश से देश को सबसे अधिक मेडल मिलते हैं।