झज्जर जिले के गांव सुलौधा में पारिवारिक विवाद ने खूनी मोड़ ले लिया, जब एक पोते ने अपने ही दादा की कसोला मारकर हत्या कर दी। 70 वर्षीय भीम सिंह, जो गांव सुलौधा के निवासी थे, शुक्रवार सुबह खेत के पीछे बने सोलर पंप से पीने का पानी भरने गए थे। उसी दौरान उन पर धारदार कसोले से हमला किया गया।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, भीम सिंह के कमर और पेट पर जोरदार वार किया गया। गंभीर चोट लगने के बाद वे खेत में गिर पड़े लेकिन किसी तरह उठकर घर पहुंचे, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। यह पूरी वारदात उनके ही परिवार के सदस्य ने अंजाम दी — आरोपी राजेश, जो मृतक के बड़े भाई का पोता है, अपनी मां के साथ खेत में घास काट रहा था।
मृतक की पुत्रवधु पूजा ने बताया कि राजेश और उसकी मां के साथ कहासुनी हुई थी, जिसके बाद राजेश ने गुस्से में आकर कसोले से हमला कर दिया। दो वार सीधे पेट में किए गए, जिससे खून बहने से भीम सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ मौके पर एकत्रित हो गई। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम घटनास्थल पर पहुंची और साक्ष्य जुटाने का काम शुरू किया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया है।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है। यह घटना जहां घरेलू रिश्तों में टूटन की तस्वीर पेश करती है, वहीं यह भी सवाल उठाती है कि आखिर समाज में हिंसा इतनी सामान्य कैसे होती जा रही है।