फ़रीदाबाद: शहर के बड़खल क्षेत्र में शुक्रवार को एक अनोखा नज़ारा देखने को मिला, जब दशहरा मैदान में अचानक एक हेलीकॉप्टर उतरा और लोगों की भीड़ वहां उमड़ पड़ी। हर किसी के मन में एक ही सवाल था कि आखिर ये हेलीकॉप्टर यहां क्यों उतरा है? लेकिन जब सच सामने आया, तो हर चेहरा मुस्कान और हैरानी से भर गया।
दरअसल, यह हेलीकॉप्टर बारात ले जाने के लिए बुलाया गया था। दूल्हा इरफान अपने दादा की अंतिम इच्छा पूरी करने के लिए अपनी शादी में हेलीकॉप्टर से बारात लेकर निकला। चार साल पहले इरफान के दादा ने इच्छा जताई थी कि उनका पोता अपनी दुल्हन को हेलीकॉप्टर से लेकर आए। इरफान ने इस वादे को अपने दिल में संजो कर रखा और आज जब उनके दादा इस दुनिया में नहीं हैं, तब इरफान ने उनकी आखिरी ख्वाहिश को सम्मान देते हुए उसे हकीकत में बदला।
बारात फ़रीदाबाद के बड़खल क्षेत्र से शुरू हुई और दशहरा मैदान पहुंची, जहां एक सफेद हेलीकॉप्टर इरफान और उसकी बारात का इंतज़ार कर रहा था। जैसे ही इरफान बारात के साथ वहां पहुंचा, लोगों की भीड़ जमा हो गई। सभी इस ऐतिहासिक पल को अपने कैमरे में कैद करने लगे।
इसके बाद इरफान हेलीकॉप्टर में सवार हुआ और उड़ान भरते हुए अपनी दुल्हन को लेने मेवात के पिनगुवा के लिए रवाना हो गया। इरफान ने बताया कि यह सिर्फ शादी नहीं, बल्कि एक भावनात्मक यात्रा है, जो वह अपने दादा की याद में कर रहे हैं।