Haryana के विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने घोषणा की कि प्रदेश सरकार कम आय वाले लोगों को 100 वर्ग गज के प्लॉट प्रदान करने की योजना तैयार कर रही है। इस योजना के तहत दो लाख गरीब परिवारों का अपना घर होने का सपना जल्द साकार होगा।
इसराना विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों (अटावला, डूमियाना, उरलाना कलां, अहर, खलीला, परढ़ाणा, कारद और जोंधन कलां) में ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान के बाद मंत्री ने यह जानकारी दी। पात्र लाभार्थियों को आवंटित प्लॉटों पर पक्की सड़कें, बिजली, स्वच्छ पेयजल, स्ट्रीट लाइट, पार्क और खुले हरे-भरे स्थान जैसी सभी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।
मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत इन प्लॉटों पर मकान बनाने के लिए वित्तीय सहायता भी दी जाएगी। श्री पंवार ने कहा कि इस योजना से गरीब परिवारों का जीवनस्तर सुधरेगा और वे सुरक्षित और सम्मानजनक जीवन जी सकेंगे।
उन्होंने बताया कि हरियाणा में विकास कार्यों की गति तेज हुई है, जिससे प्रदेश आज देश के अग्रणी राज्यों में शामिल है। हरियाणा के लोग प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के विजन के तहत 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में हरसंभव योगदान देंगे। सरकार की इस पहल से प्रदेश में ग्रामीण विकास और गरीबों के जीवनस्तर में बड़ा बदलाव आने की उम्मीद है।