गृहमंत्री विज बोलें नूंह हिंसा मामले में मामन खान से होगी पूछताछ, मोनू मानेसर को भी पकड़ने की कोशिश

पंचकुला बड़ी ख़बर राजनीति हरियाणा

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने नूंह हिंसा मामले में बड़ा बयान दिया है। विज का कहना है कि हिंसा मामले में कांग्रेस विधायक मामन खान से पूछताछ की जाएगी। 30 अगस्त को पूछताछ के लिए मामन खान को बुलाया गया है। पकड़े गए लोगों से पूछताछ में सामने आया है कि नूंह में सब कांग्रेस का किया धरा है।

गृह मंत्री मंगलवार को चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। अनिल विज ने कहा कि जांच में सामने आया है कि नूंह हिंसा के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से तोड़फोड़ की गई। मामन खान जहां गए, वहां-वहां हिंसा हुई है। इस दौरान मामन खान लोगों के संपर्क में रहा। नूंह हिंसा मामले में जिस तरह पाकिस्तान से सारे वीडियो दिखाए गए हैं, उस मामले की जांच की जा रही है। कांग्रेस विधायक मामन खान को गुरुग्राम पुलिस की ओर से नोटिस दिया गया है। जिसमें उन्हें 30 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। वहीं नूंह हिंसा का केंद्र रहे मोनू मानेसर को भी पकड़ने की कोशिश की जा रही है। गिरफ्तारी के बाद मोनू मानेसर से भी पूछताछ की जाएगी। अगर उसकी तरफ से कुछ गलत किया गया होगा तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। वहीं इससे पहले हरियाणा पुलिस मोनू मानेसर के भाषण पर क्लीन चिट दे चुकी है।

लोगों के सामने लाया जाएगा नूंह हिंसा का मास्टरमाइंड

गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि नूंह हिंसा को लेकर पुलिस मामले की निष्पक्षता से जांच कर रही है। नूंह हिंसा मामले के मास्टरमाइंड को जल्द लोगों के सामने लाया जाएगा। अनिल विज ने बताया कि पाकिस्तान से जो वीडियो और फोटो शेयर किए जा रहे थे, उस मामले की जांच चल रही है। हिंसा के दौरान उपद्रवियों की ओर से साइबर थाने के रिकॉर्ड को डैमेज किया गया है। मामले की जांच चल रही है कि क्या बचा है और क्या चीज नहीं है। पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

मामन खान से हिंसा से पहले 3 दिन किया दौरा

गृह मंत्री अनिल विज ने बताया कि जांच के दौरान सामने आया है कि कांग्रेस विधायक मामन खान ने हिंसा से पहले 3 दिन प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। वह 28, 29 और 30 जुलाई को दौरे पर थे। विधायक मामन खान की ओर से जहां-जहां दौरा किया गया, वहां हिंसा की वारदात सामने आई है। जांच में यह भी सामने आया है कि मामन खान दंगा प्रभावित क्षेत्रों के लोगों के साथ लगातार संपर्क में जुड़ा रहा। इसके अलावा अनेक बातें जांच में सामने आई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *