HSSC Group-D Result jaari

Haryana में HSSC द्वारा ग्रुप-D का Result जारी, जानिए क्यों हुई परिणाम में देरी

हरियाणा Education

Haryana स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) ने ग्रुप डी का रिजल्ट आज जारी कर दिया है। बता दें कि साल 2023 में निकाली गई इस ग्रुप की भर्ती के लिए 21-22 सितंबर 2023 को कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) एग्जाम कराया गया था।

आयोग ने यह रिजल्ट श्रेणी और रोल नंबर के हिसाब से कट ऑफ रिजल्ट जारी किया है। जानकारी के अनुसार बता दें कि आयोग ने कहा है कि सिलेक्ट हुए अभ्यर्थियों की अनुशंसा खेल विभाग द्वारा सत्यापन के बाद ही संबंधित विभागों को भेजी जाएगी।

इस कारण हुई परिणाम में देरी

जानकारी के अनुसार बता दें कि ग्रुप D के बचे हुए पदों का रिजल्ट जारी होने में देरी का कारण पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के केस को बताया जा रहा है। दरअसल, हाईकोर्ट ने 31 मई को सामाजिक-आर्थिक मापदंड के अंकों को खत्म करने का फैसला सुनाया था, इसलिए राज्य सरकार ने करीब 300 नए पदों की सूची भेजी थी।

Whatsapp Channel Join

वहीं शुक्रवार यानी की कल देर शाम से ही इन पदों को शामिल कर बचे हुए पदों का रिजल्ट जारी करने की कोशिश की जा रही थी। हालांकि सभी तकनीकी दिक्कतों को दूर करने के बाद यह रिजल्ट आय यानी शनिवार को जारी किया गया है।

अन्य खबरें..