arrest

Rewari में युवक की लाठी-डंडो से पीट-पीट कर हत्या करने के तीनों आरोपियों को GRP ने किया गिरफ्तार

बड़ी ख़बर रेवाड़ी हरियाणा

हरियाणा के रेवाड़ी जिलें में 25 दिन पहले मुनिम नाम के युवक की पीट-पीट कर हत्या करने के मामले जीआरपी पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान रेवाड़ी के गांव रामपुरी योगेश, नरेश व संदीप उर्फ मोनू के रुप में हुई है। आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद 2 दिन के रिमांड पर लिया गया है।

जानकारी के अनुसार आरोपी योगेश ने अपने गांव में जयराम नाम से ढाबा खोला हुआ है। उसी होटल पर मृतक मुनिम काम करता था। 28 जनवरी की रात को मुनिम ने होटल मालिक योगेश से पैसे मांगे थे। इसी बात को लेकर उसने अपने साथी नरेश और संदीप के साथ मिलकर मुनिम को लाठी-डंडों से पीटकर मौत के घाट उतार डाला। उसी रात तीनों ने उसके शव को बाइक पर रखा और फिर खेतों के रास्ते होते हुए गांव नांगल मूंदी-डहीना रेलवे लाइन पर अंडरपास के पास फेंककर भाग गए थे।

आरोपी योगेश ने मुनिम को जबरदस्ती काम पर रखा

जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि मृतक मुनीम रेवाड़ी जिले में दिहाड़ी मजदूरी करता था। काम के सिलसिले में ही वह रामपुरी के पास से गुजर रहा था। इसके बाद आरोपी योगेश ने उसे जबरन अपने होटल पर रख लिया। कुछ दिन उससे काम भी कराया। इसी तरह योगेश बिहार और यूपी के रहने वाले मजदूरों से अपने होटल पर काम करा चुका है। साथ ही पैसे मांगने वाले हर शख्स को आरोपी योगेश इसी तरह पीटता था। जीआरपी के मुताबिक तीनों आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद 2 दिन के रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान ही आरोपियों से वारदात में प्रयोग की गई बाइक, डंडा और ढाबे की डीवीआर बरामद कर ली गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *