- गजेंद्र फोगाट का बड़ा दावा हरियाणवी गानों में गन कल्चर को पाकिस्तान से फंडिंग
- गायक मासूम शर्मा के 7 गाने बैन सरकार और कलाकारों के बीच सोशल वॉर जारी
- हरियाणा में बढ़ती जांच पंजाब की म्यूजिक कंपनियों पर सरकार की कड़ी नजर
Haryana Music Ban: हरियाणा में गन कल्चर को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। मुख्यमंत्री के ओएसडी और पब्लिसिटी सेल के चेयरमैन गजेंद्र फोगाट ने दावा किया है कि हरियाणवी इंडस्ट्री में गन कल्चर को बढ़ावा देने वाले कलाकारों को पाकिस्तान से अप्रत्यक्ष रूप से फंडिंग मिल रही है। फोगाट का कहना है कि पंजाब के जरिए हरियाणा के कलाकारों को 15-15 लाख रुपए देकर ऐसे गाने बनवाए जा रहे हैं, जिनमें हथियारों का महिमामंडन किया जाता है।
यह बयान ऐसे समय में आया है जब हरियाणा सरकार ने 9 गानों को बैन कर दिया है, जिनमें से 7 गाने मशहूर गायक मासूम शर्मा के हैं। इस फैसले के बाद फोगाट और मासूम शर्मा के बीच सोशल मीडिया पर तीखी बहस छिड़ गई है।
फोगाट का कहना है कि पाकिस्तान ने पहले पंजाब में नशे और हथियारों का जाल बिछाया और अब इसी रणनीति के तहत गन कल्चर को हरियाणा में भी बढ़ावा देने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का असली लक्ष्य दिल्ली तक पहुंचना है, लेकिन हरियाणा उनके रास्ते में बाधा बना हुआ है।
उन्होंने दावा किया कि पिछले कुछ वर्षों में पंजाब की कई म्यूजिक कंपनियां हरियाणा में आई हैं और यहां के गायकों को गन कल्चर वाले गाने गाने के लिए बड़ी रकम ऑफर कर रही हैं। फोगाट ने कहा कि कुछ कलाकार केवल पैसे के लिए हरियाणा की संस्कृति को नुकसान पहुंचा रहे हैं।
हालांकि, मासूम शर्मा ने सरकार पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए कहा कि केवल कुछ गानों को ही निशाना बनाया जा रहा है, जबकि अन्य कलाकारों के गानों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही। इस विवाद ने हरियाणा की म्यूजिक इंडस्ट्री में गहरी बहस को जन्म दे दिया है।