हरियाणा में बारिश से हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। बुधवार रात हुई तेज बारिश ने कई इलाकों में तबाही मचा दी। पलवल जिले के सोफ्ता गांव में एक पेट्रोल पंप की दीवार अचानक गिर गई, जिससे उसके पास से गुजर रहे 6 मजदूर दब गए। हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई जबकि तीन की हालत गंभीर होने पर उन्हें दिल्ली रेफर किया गया है। एक मजदूर की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। सभी मजदूर रात 10 बजे का काम निपटाकर घर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ।
इस बीच गुरुग्राम में हालात और भी बिगड़ गए। भारी बारिश के कारण कई इलाकों में कमर तक पानी भर गया। जलभराव के चलते यातायात बाधित हुआ और ऑफिस जाने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। स्थिति को गंभीरता से लेते हुए गुरुग्राम के डिप्टी कमिश्नर अजय कुमार ने सभी प्राइवेट और कॉर्पोरेट कंपनियों के लिए “वर्क फ्रॉम होम” की एडवाइजरी जारी कर दी है। शहर के प्रमुख मार्ग साउथ पेरिफेरल रोड (SPR) पर पानी भरने से सड़क धंस गई, जिससे एक ट्रक पलट गया। इसके अलावा रेवाड़ी के सरकारी अस्पताल में भी पानी भर गया, जिससे स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हुईं।
कैथल जिले से भी एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। मंगलवार को तेज बारिश के दौरान तीन मासूम बच्चे तालाब में डूब गए। बच्चे बारिश में नहाने गए थे, लेकिन पैर फिसलने से वे गहरे पानी में चले गए और डूब गए। तीनों बच्चे एक ही परिवार के थे, जिनकी पहचान वंश (8), अक्षय (8) और नमन (9) के रूप में हुई है। इस हादसे ने पूरे इलाके को शोक में डाल दिया है।
पूरे हरियाणा में बारिश से जुड़ी घटनाओं की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है और प्रशासन अलर्ट मोड में है। राहत एवं बचाव कार्य जारी हैं, लेकिन लगातार हो रही बारिश के कारण मुश्किलें और बढ़ती जा रही हैं।