youth need to know history: Swami

Panipat : हमारा अस्तित्व बचाने के लिए गुरु गोविंद सिंह के पूरे परिवार ने दी शहाद्दत, युवाओं को इतिहास जानने की जरूरत : स्वामी

पानीपत हरियाणा

पानीपत, (आशु ठाकुर) : जन आवाज सोसाइटी द्वारा शहीदी दिवस पर शहीदों की याद में रेड क्रॉस ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर लगाया गया। जिसमें सरदार सुखविंद्र सिंह ने 58वीं बार, अमित पावटी 35वीं बार, सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. दीपक गुप्ता सिद्धार्थ नर्सिंग होम व बीडीओ ऑफिस से जसवीर सिंह राठी, नगर निगम से अशोक रत्नाकर, तुषार, अभिषेक, विकास, तहसील से संदीप कुंडू, अजय, मोनू सहित 70 युवाओं ने रक्तदान किया।

जन आवाज सोसाइटी के प्रधान जोगेंद्र स्वामी ने कहा कि उनका यह कैंप हिंदू और हिंदुस्तान की रक्षा के लिए अपनी बलिदान देने वाले साहिबजादों की याद में समर्पित है। उन्होंने कहा कि हमारा अस्तित्व बचाने के लिए गुरु गोविंद सिंह जी के पूरे परिवार ने अपनी बलिदान देकर हमारे आने वाली पीढियां तक को सुरक्षित किया। उन्होंने कहा कि हमें अपने बच्चों को इतिहास के बारे में जानकारी देनी चाहिए। जहां 21 से 27 दिसंबर तक गुरु गोविंद सिंह जी के पूरे परिवार की कुर्बानी को याद करना चाहिए था। वही हम आज अपने बच्चों को सांता क्लाज बनाने में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि उनका यह कैंप आज उन शहीदों को समर्पित है।

इस दौरान रक्तदाताओं में प्रतीक यादव, अक्षय माटा, सरदार गगी, स. परमजीत सिंह , स. रणजीत सिंह ,स.बच्चन पाल सिंह , स.हरप्रीत सिंह, पंकज, विकास, संतराम, बिजेंद्र, जय भगवान, रामअवतार, प्रेम, ललित, साहिल, अशोक, राजेश ठेकेदार, सुशील, देवेंद्र सिंह, पवन दिलावर, जोगिंद्र पाल, मनोज कुमार, अजीत कुमार, सतीश, पवन शेट्टी, सरदार नवेज सिंह, विकास शर्मा, संदीप, नित शर्मा, नरेंद्र, प्रदीप, राजेश, अशोक, सरदार करनजीत सिंह, निखिल, हितेश, अनिल, साहिल चौधरी, अनिल, अशोक, वीरेंद्र कुमार, संदीप, वसीम, अमग, दीपक, रोनेश कुमार आदि ने रक्तदान किया। इस मौके पर रंजीत भोला, डीपी ग्रोवर, सरदार कवलजीत सिंह, प्रमोद पाल, गोविंद सैनी सीए, मनोज कुमार, सुनील डावर, राजेश गोयल प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Whatsapp Channel Join