Gurudwara Committee Head Jagtar Singh Billa

Samalkha : खालस्तानी नारे लिखने वाले लोगों की गुरुद्वारा कमेटी प्रधान Jagtar Singh Billa ने कड़े शब्दों में की निंदा

पानीपत बड़ी ख़बर हरियाणा

(समालखा अशोक शर्मा की रिपोर्ट) अमेरिका कैलिफोर्निया के नेवार्क मे एक हिंदू मंदिर में तोड़-फोड़ किए जाने की घटना की व मंदिर की दीवारों पर कुछ लोगो की तरफ से खालस्तानी नारे लिखने पर गुरुद्वारा कमेटी प्रधान जगतार सिंह बिल्ला ने कड़े शब्दों में निंदा की है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होने कहा इस घटना से भारतीय समुदाय की भावनाएं आहत हुई हैं। हमें कट्टरता के सभी रूपों के खिलाफ एकजुटता से खड़ा होना चाहिए। जिन्होंने तोड़-फोड़ की है उन्हें जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि श्री गुरु तेग बहादुर जी ने जिस हिन्दू धर्म की रक्षा के लिए अपनी कुर्बानी दी थी। उस हिन्दू धर्म के खिलाफ सिंख धर्म ऐसी नफरत नहीं रख सकता। बिल्ला ने कहा कि अमरिका में ऐसी घटनाओं को वह लोग ही अंजाम दे रहे है जो सिखों और हिन्दुओं के बीच भाईचारा को पंसद नहीं करते।उन्होंने कहा,धार्मिक स्वतंत्रता और सांप्रदायिक सद्भाव हमारे राष्ट्र के मौलिक सिद्धांत हैं,और सभी पूजा स्थलों की सुरक्षा और पवित्रता सुनिश्चित करते हुए अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाना चाहिए।