13 year old minor maid taken hostage

Gurugram : 13 साल की नाबालिग मेड को बनाया बंधक, लोहे की रॉड-हथौड़े से पीटा, न्यूड वीडियो बनाने के साथ बेटे करते थे बेड टच

गुरुग्राम बड़ी ख़बर हरियाणा

हरियाणा के गुरुग्राम में हुए एक घटनाक्रम में एक 13 साल की नाबालिग मेड को बंधक बनाने का मामला सामने आया है। मामले के अनुसार, मकान की मालकिन ने नाबालिग मेड को लोहे की रॉड-हथौड़े से मारा, और उसके दो बेटे नाबालिग का न्यूड वीडियो बनाने और उससे बेड टच करने का आरोप लगाया गया है। मासूम को बंधक बनाकर उसे कुत्ते से भी कटवाया जाता था। ये सब बातें नाबालिग मेड ने पुलिस को बताई जब इस पूरे मामले का खुलासा हुआ।

मासूम ने पुलिस को बताया कि उसे धमकी दी जाती थी कि अगर उसने किसी को इसके बारे में बताया तो उसके परिवार को मार दिया जाएगा। पुलिस के संज्ञान में आते ही महिला थाना ईस्ट में मालकिन और उसके दो बेटों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। शनिवार को नाबालिग मेड की मां ने अपने मकान मालिक के साथ मिलकर अपनी बच्ची को मुक्त कराया। पुलिस को दी शिकायत में 13 साल की मेड की मां ने बताया कि वह मूल रूप से बिहार की रहने वाली है और वह गुरुग्राम में अपने परिवार के साथ रहती है। उसने आर्थिक तंगी के कारण अपनी बेटी को काम पर लगा दिया था।

navbharat times 1

महिला ने बताया कि पहले सब ठीक था, लेकिन फिर उसकी बेटी से मिलने नहीं दिया जाता था और वेतन भी नहीं मिलता था। उसे कई बार बेटी से मिलने गई, लेकिन न तो मिलने दिया गया और न ही फोन पर बात करने का मौका दिया गया। मामले की जानकारी मासूम की मां ने अपने मालिक और मालकिन को दी।

Whatsapp Channel Join

बंधक बनाए जाने के बाद नाबालिग ने मुक्त होने के बाद बताया कि उसे कुत्ते से कटवाया जाता था और उसे दो दिन में एक बार ही खाना मिलता था। मकान मालकिन के दो बेटे ने उसके साथ अत्याचार किया, उसके कपड़े उतार कर वीडियो बनाया और उसे पीटा जाता था। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई की शुरू कर दी है।