Brother-in-law raped sister-in-law

Gurugram : देवर ने भाभी के साथ किया दुष्कर्म, अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की दी धमकी, देवरानी ने दिया था नशीला पदार्थ

गुरुग्राम बड़ी ख़बर हरियाणा

हरियाणा के गुरुग्राम स्थित सोहना कस्बा में एक महिला के साथ उसके देवर ने रेप किया और जिसके बाद उसके साथ अनैतिक तरीके से व्यवहार किया। पुलिस ने आरोपी दंपती के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

जानकारी अनुसार पीड़िता ने पुलिस को शिकायत देते हुए बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाले देवर भीम सिंह, जिन्हें अंकुर कहा जाता है और उनकी पत्नी मिथलेश ने उसे एक दिन अपने घर बुलाया। मिथलेश ने उसे कमरे में ले जाकर एक आलू का परांठा और कोल्ड ड्रिंक पिलाया। परांठा खिलाने के बाद जब उसे गबराहट महसूस हुई और बेहोश हो गई। जागते ही उसने देखा कि अंकुर पहले से ही कमरे में बैठा हुआ है। इसके बाद उसे अनैतिक तरीके से व्यवहार का सामना करना पड़ा और आरोपी ने उसे धमकी दी कि वह उसकी अश्लील वीडियो को वायरल करेंगे।

b 45148 4

इसके बाद दोनों आरोपी ने पीड़िता के साथ बार-बार गलत काम किया और धमकियां दी, कि वे उसकी जिंदगी को नष्ट कर देंगे और उसके खिलाफ अश्लील वीडियो को सार्वजनिक करेंगे। यहां तक कि गर्भवती होने पर उन्होंने उसे जबरदस्ती गर्भपात करवा दिया।

navbharat times 100728449

पीड़िता ने दुखभरी घटना को अपने परिजनों को सांझा किया और उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने तत्काल क्रियावली दिखाई और आरोपी दंपती के खिलाफ धारा 120 बी, 313, 328, 376 (2) (एन) के तहत केस दर्ज किया है। घटना न केवल एक व्यक्ति की अवस्था को दिखाती है, बल्कि यह भी दिखाती है कि कैसे इस तरह के अपराधों के बाद शिकारों को शोषित किया जा रहा है और उन्हें डरा धमकाया जा रहा है।