हरियाणा के गुरुग्राम में गौ तस्करों और गौ रक्षकों के बीच मुठभेड़ हो गई है। गौरक्षकों ने करीब 80 किलोमीटर तक पीछा करते हुए तस्करों को पकड़ लिया है। वे पिकअप में 4 गायों को मेवात ले जा रहे थे। इस दौरान उनकी पिकअप का टायर फटकर निकल गया। करीब 3 घंटे बाद उन्हें पकड़ लिया गया।
बाद में गौ तस्करी के 4 आरोपियों को पुलिस को सौंप दिया गया। जिनके खिलाफ केस दर्ज कर पूछताछ की जा रही है। चारों आरोपी गौतस्करों काे पकड़ने के बाद एक के पैर पर अपना पैर रखकर गौरक्षक ने एक तस्वीर खिंचवाई। बजरंग दल के अभिषेक गौर ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि गुरुग्राम की वाटिका चौक से होते हुए गौ तस्करों की गाड़ी गुजरी है। उनकी पिकअप में गायें भरी हुई थीं। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी और नाकाबंदी की गई। इसके बाद गौरक्षकों ने उनकी गाड़ी का पीछा शुरू किया। काफी दूर तक जाने के बाद गौतस्करों की पिकअप का टायर फटकर अलग हो गया। जिसके बाद उन्हें रोका गया, जांच करने पर उनके पिकअप से 4 गाय और 2 बछड़े पकड़े, हालांकि उन्हें सिर्फ 2 बछड़े ही मिले।

जिसके बाद गायों की तलाश की जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि पीछा करने के दौरान गौतस्करों ने फायरिंग भी की। गौरक्षकों के मुताबिक जिस वक्त उनकी मुठभेड़ हुई, पिकअप में 6 गौ तस्कर सवार थे। हालांकि 2 वहां से अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले, लेकिन 4 को काबू कर लिया गया।