Gurugram आयकर विभाग ने गुरुग्राम के प्रमुख कारोबारी राव इंद्रजीत सिंह यादव के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। टैक्स चोरी के आरोपों के तहत विभाग ने गुरुग्राम, दिल्ली और रेवाड़ी समेत कुल 20 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। जांच में कारोबारी के पास कई लग्जरी गाड़ियां और दुबई में विला होने की जानकारी मिली है। कार्रवाई के दौरान वित्तीय लेनदेन में गड़बड़ी के सबूत जुटाने के लिए बड़ी मात्रा में दस्तावेज जब्त किए गए।
सुबह से शुरू हुई कार्रवाई, 150 अधिकारी जुटे जांच में
आयकर विभाग की टीम सुबह करीब 6 बजे गुरुग्राम के नरसिंहपुर स्थित यादव फार्म हाउस पहुंची। इसके अलावा गुरुग्राम के एमथ्रीएम गोल्फ एस्टेट सोसाइटी, कंट्री सोसाइटी स्थित स्कूल और ऑफिस पर भी छापे मारे गए। इस छापेमारी में आयकर विभाग के 150 से अधिक अधिकारी और कर्मचारी शामिल थे। देर शाम तक चली इस कार्रवाई में वित्तीय गड़बड़ियों से संबंधित कई अहम दस्तावेज बरामद हुए हैं। आयकर विभाग के अनुसार कारोबारी हरियाणा के कोसली के रहने वाले हैं और सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं।
दुबई में विला और लग्जरी लाइफस्टाइल
जांच में यह भी पता चला है कि कारोबारी के पास दुबई में कई विला हैं। इसके अलावा उनके पास भारत में कई लग्जरी गाड़ियां भी हैं। आयकर विभाग इन संपत्तियों और उनके स्रोत की गहराई से जांच कर रहा है। आयकर विभाग ने अभी कार्रवाई पूरी नहीं की है।