Model Divya Pahuja murder case

Gurugram : मॉडल दिव्या पाहुजा मर्डर केस, बहन नैना ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल, सीएम से की सीबीआई जांच की मांग

गुरुग्राम बड़ी ख़बर हरियाणा

गुरुग्राम में गैंगस्टर संदीप गाड़ोली की मॉडल गर्लफ्रेंड दिव्या पाहुजा के मर्डर केस में उसकी बहन नैना पाहुजा ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा है कि पुलिस की ठीक तरीके से जांच और केस को ट्रेस आउट करने की कोशिश करने की जगह वह सबूतों को लेने में लापरवाह है। दिव्या की मौत के 7 दिन बाद भी उसकी लाश का पता नहीं लगा जा सका है।

बता दें कि नैना पाहुजा ने कहा कि दिव्या का सैमसंग वाला फोन बरामद हो चुका है, लेकिन आईफोन अब तक गायब है। उनका कहना है कि जो सबूत पुलिस को 2 और 3 जनवरी को मिलने चाहिए थे, वह अब तक उन्हें मिला नहीं है। नैना ने हरियाणा के सीएम से जांच को सीबीआई से कराने की मांग की है। दिव्या की बहन ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि पुलिस ने समय पर सहायता नहीं की और उन्होंने पुलिस की लापरवाही को भी आलोचना की है। इसके अलावा नैना ने बहन को ब्लैकमेल नहीं किया गया था। यह भी साफ किया है और उनके अनुसार बहन का मर्डर अभिजीत सिंह के षड़यंत्र का हिस्सा है।

Divya murder case 2

बिना आईडी के जांच में जुटी पुलिस

Whatsapp Channel Join

दिव्या की बहन ने कहा कि पुलिस ने सोमवार को दी गई जानकारी के लिए आईफोन की एप्पल आईडी को मांगा था, लेकिन इसके बावजूद पुलिस ने आज तक जांच कैसे की है, यह समझ में नहीं आता है। नैना ने कहा कि पुलिस की लापरवाही के कारण ही अभिजीत ने उनकी बहन की लाश को ठिकाने लगाने में सफलता प्राप्त की है। दिव्या पाहुजा जिन्होंने संदीप गाड़ोली के साथ जुड़कर एक गैंगस्टर के साथ रिश्ता बनाया था, 7 साल बाद 25 जुलाई 2023 को जमानत पर रिहा हुई थीं। उस पर गैंगस्टर संदीप गाड़ोली के कत्ल के आरोप थे और इस केस में उनकी बहन भी शामिल थीं। इस केस में अभिजीत सिंह, ओमप्रकाश, हेमराज को गिरफ्तार किया गया था, जो दिव्या की मौत के संबंधित थे। लाश को ठिकाने लगाने वाले बलराज गिल और रवि बांगा अब तक फरार हैं।

Model Divya Pahuja murder case

अभिजीत ने दिव्या के साथ शुरू किया था विवाद

हत्याकांड के विवादित परिप्रेक्ष्य में होटल में गोली मारकर हत्या की गई थी। अभिजीत ने दिव्या के साथ विवाद शुरू किया था, और उसने उसे गोली मार दी थी। इसके बाद उसने दोस्तों को बुलाया, जिन्हें उसने रिश्वत दी थी और उनसे दिव्या की लाश को ठिकाने लगाने के लिए मदद मांगी थी। इस विवाद के बावजूद लाश को ठिकाने लगाने वाले बलराज गिल और रवि बांगा अब भी फरार हैं, जबकि अभिजीत की गर्लफ्रेंड मेघा गिरफ्तार हो चुकी है। वह केवल 20 साल की है और एक पोर्टर का काम करती है। उसने अभिजीत की गर्लफ्रेंड बनकर उसकी बात मान ली थी। अभिजीत सिंह ने दिव्या की मौत का आरोप स्वीकार किया है और उसकी बहन नैना पाहुजा ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। जो भी हो सच्चाई को जानने के लिए गहरी जांच आवश्यक है।