सोहना के सैक्टर 5 दोहला रोड स्थित एमवीएन सोसायटी में रहकर बीसीए सैकेंड ईयर की पढ़ाई करने वाली एक करीब 20 वर्षीय छात्रा ने फांसी के फंदे पर लटककर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर ली।
घटना की जानकारी उस समय मिली, जिस समय छात्रा के साथ उसी फ्लैट में रहने वाली छात्रा की क्लासमेट यूनिवर्सिटी से फ्लेट पर पहुंची तो अंदर से फ्लेट का दरवाजा बंद था और काफी देर आवाज मारने के बाद भी जब दरवाजा नही खुला, तो फ्लेट का दरवाजा तोड़कर अंदर देखा तो छात्रा ने छत के पंखे से लटकी हुई थी। जिसकी जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सोहना सिटी थाना पुलिस ने मृतका छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोहना नागरिक अस्पताल के शव गृह पहुंचाया।
आईएएस बनने का था सपना
मृतका के पिता बालकिशन उपाध्याय ने कहा कि दीपिका 3 महीने से दिल्ली अशोक नगर सिथित अपने घर से रोजना सोहना केआर मंगलम यूनिवर्सिटी के लिए अप डाउन कर रही थी, जिसका सपना आईएएस बनना था, जो कि दो दिन पहले ही घर से सोहना के लिए आई थी और अपनी क्लासमेट के साथ एमवीएन सोसायटी के एक फ्लैट में रह रही थी। जिसने सुसाइड करने से एक दिन पहले भी रात 10 बजे परिवार के सदस्यों के साथ बात की थी, लेकिन दीपिका ने घर वालो के सामने किसी भी प्रकार की कोई भी परेशानी नही बताई और अगले ही दिन उसके सुसाइड की खबर मिल गई।
सुसाइड करने का असल कारण क्या रहा
मामले में सोहना सिटी थाना पुलिस ने मृतका के पिता के बयानों पर 174 की कार्यवाही करते हुए शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों के हवाले करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन देखना ये है कि पुलिस जांच के दौरान छात्रा द्वारा सुसाइड करने के असल कारण क्या सामने आता है।