Gurugram में बजरंग दल और गौ रक्षा दल(Bajrang Dal and Cow Raksha Dal) की टीमों ने गौ मांस के साथ तस्करों को पकड़ा। गुरुग्राम(Gurugram) में 4 गाड़ियां मांस से भरी हुई पकड़ी गई हैं। इन गाड़ियों और उनके ड्राइवरों को पुलिस(police) को सौंप दिया गया है। पुलिस(police) अब इस मामले की जांच कर रही है।
बताया जा रहा है कि एक ड्राइवर ने पुलिस(police) को गौ मांस तस्करी के बारे में कुछ जानकारी दी। जानकारी के आधार पर पुलिस(police) ने गौ तस्करों पर कार्रवाई करने की टीम बनाई। वहीं गौ रक्षक दल की टीम द्वारा भी पुलिस(police) की मदद की गई। गुरुग्राम के सोहना चौक मस्जिद के पास से गौ तस्करों की गाड़ियां पकड़ी गईं। जिनमें पशुओं का मांस भरा हुआ था। पुलिस ने सभी गाड़ियों को कब्जे में ले लिया है और जांच शुरू की।
एक पिकअप ड्राइवर ने बताया कि वह पशुओं के मांस को बिना परमिट के एक जगह से दूसरी जगह ले जा रहा था। उसने अपने साथी का नाम भी बताया। पुलिस अब इन गाड़ियों की जांच कर रही है। गुरुग्राम के गौ रक्षा प्रमुख चमन खटाना के अनुसार पशुओं के मांस की तस्करी कम हो रही है। बजरंग दल और गौ रक्षा दल ने इस पर काम किया है, लेकिन तस्करों की हिम्मत अब भी बुलंद है। वे तस्करी करने में हिचकिचाहट नहीं दिखा रहे।