4 people including 3 women died in a road accident

Gurugram में सड़क हादसे में 3 महिला समेत 4 की मौत, Haridwar से लौट रहा था राजस्थान का परिवार

गुरुग्राम

Gurugram में सोमवार को भीषण हादसा हुआ। यहां के फर्रुखनगर में कुंडली-मानेसर-पलवल(KMP) एक्सप्रेस-वे पर एक तेज रफ्तार कार केंटर से टकरा(High speed car collided with a canter) गई। हादसे में 3 महिलाओं समेत 4 लोगों की मौत(4 people including 3 women died) हो गई, जबकि 2 अन्य घायल हो गए। घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती(admitted in a private hospital) करवाया गया है।

हादसा इतना भयावह रहा कि मारुति अर्टिगा कार के परखच्चे तक उड़ गए। बताया जा रहा है कि ये लोग राजस्थान में सीकर के रहने वाले थे, और हरिद्वार से गंगा नदी में अस्थियां प्रवाहित कर लौट रहे थे। पुलिस के अनुसार, राजस्थान से एक ही परिवार के लोग दो गाड़ियों में सवार होकर हरिद्वार गए थे। उन्होंने वहां अपने परिजन की अस्थियां गंगा में प्रवाहित कीं। इसके बाद आज वे अपने घरों को लौट रहे थे। इनकी एक गाड़ी काफी पीछे रह गई थी, जबकि अर्टिगा गाड़ी काफी तेजी से चली आ रही थी। जब इनकी कार KMP एक्सप्रेस-वे पर फर्रुखनगर पहुंची तो यहां एग्जिट पॉइंट से कुछ दूर गाड़ी ने सामने जा रहे एक केंटर को ओवरटेक करना चाहा।

4 people including 3 women died in a road accident - 2

इस दौरान अर्टिगा कार को इसका ड्राइवर कंट्रोल नहीं कर पाया और गाड़ी केंटर के पीछे टकरा गई। टक्कर होने के बाद कार ने की पलटे मारे और अंत में जाकर रुक गई। इस हादसे में कार पूरी तरह टूट गई और उसमें सवार सभी लोग लहूलुहान हो गए। हादसा होता देख मौके से गुजर रहे लोग वहां रुके और उन्होंने कार में सवार लोगों को बाहर निकाला। इसमें 6 लोग सवार थे, जिनमें से 4 की मौत हो चुकी थी। जबकि, दो लोगों की सांसें चल रही थीं। लोगों ने पुलिस को भी सूचना दी। जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। साथ ही शवों को भी कब्जे में लिया।

4 people including 3 women died in a road accident - 3

और भी पढे़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *