Haryana के गुरुग्राम के सेक्टर 21 में स्थित एक अवैध गत्ते के गोदाम में बीती रात भीषण आग लग गई, जिसकी लपटें कई किलोमीटर दूर तक दिखाई दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची, लेकिन आग की भयावहता को देखते हुए अंततः 25 दमकल गाड़ियां तैनात करनी पड़ी। आधी रात तक दमकल कर्मियों ने रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रखा और घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। सुबह तक गोदाम से धुआं उठता रहा, जिससे आसपास के लोग भयभीत रहें।
गोदाम में काम कर रहे कर्मचारी आग लगते ही जान बचाकर भागे। आसपास के निवासी भी मौके पर एकत्रित हो गए और क्षेत्र में धुआं फैलने से लोगों को सांस लेने में तकलीफ का सामना करना पड़ा। राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी की जान को नुकसान नहीं हुआ। स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर अवैध गोदामों पर कार्यवाही न करने का आरोप लगाया है, बावजूद इसके कि पहले भी कई बार शिकायतें दर्ज करवाई जा चुकी हैं। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।