नूंह हिंसा मामले में मिले आश्वासन, सोहना में थोड़ी देर में खुल सकते हैं बाजार

गुरुग्राम

सोहना में उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने क्षेत्र के लोगों के साथ बैठक की। जिसमें दोनों पक्षों ने शांति व सदभाव बनाने का आश्वासन दिया। वहीं नूंह में जिला उपायुक्त प्रशांत पंवार, पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह बिजारणिया की अध्यक्षता में शांति वार्ता की बैठक हुई। बैठक के बाद सोहना में फ्लैग मार्च निकाला गया।

लोग अफवाह से बचें-उपायुक्त

सोहना के उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने लोगों से शांति व्यवस्था बनाने के साथ अफवाह पर ध्यान नहीं देने का आहवान किया। साथ ही सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही। हालात सामान्य होने के बाद बाजार खोलने का आश्वासन दिया। बैठक में सोहना के विधायक संजय सिंह, पूर्व विधायक तेजपाल तंवर, डीसीपी मुख्यालय दीपक गहलावत, डीसीपी साउथ सिद्धांत जैन, उपमंडल अधिकारी नागिरक प्रदीप सिंह मौजूद रहे।

Whatsapp Channel Join

शांति व्यवस्था बनाने में देंगे पूरा सहयोग

वहीं नूंह के उपायुक्त प्रशांत पंवार व पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह बिजारणिया की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें शहरवासियों ने आश्वासन दिया कि वह हिंसा को नहीं बढ़ने देंगे और शांति व्यवस्था बनाने के लिए पूरा सहयोग देंगे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में 16 मुकद़दमें दर्ज किए गए हैं और 60 लोग घायल एहुए हैं। शांति व्यवस्था के लिए जिला में अर्धसैनिक बलों की 20 कंपनियां हरियाणा पुलिस बल की भी 20 कंपनियां तैनात हैं।