हरियाणा के नूंह और आसपास के जिलों में सांप्रदायिक हिंसा के संबंध में सोशल मीडिया पर कथित भ्रामक पोस्ट करने पर न्यूज चैनल के एक संपादक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। अधिकारी ने बताया कि टीवी चैनल के प्रबंध संपादक को गुरुग्राम साइबर थाना पूर्वी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
आईटी एक्ट की कई धाराओं के तहत पुलिस ने किया मामला दर्ज
31 जुलाई को नूह में हुई हिंसा को लेकर भ्रामक जानकारी फैलाने और माहौल को खराब करने की नीयत से ट्विटर पर बेबुनियाद जानकारी डालने के मामले में गुरुग्राम पुलिस ने न्यूज चैनल के रेसिडेंट एडिटर को गिरफ्तार किया है। चैनल के रेसिडेंट एडिटर की गिरफ्तारी थाना साइबर क्राइम ने आईटी एक्ट की धारा 66-C, 153B, 501, 469 व 505 (1)(C) के तहत की है।
एसीपी की माने तो सुदर्शन न्यूज़ चैनल के रेसिडेंट न्यूज एडिटर ने 8 अगस्त को ट्वीटर हैंडल से बेबुनियाद, असत्य औऱ भ्रामक तथ्यों के आधार पर एक ट्वीट किया था।