Haryana Lok Sabha Elections 2024

Haryana Lok Sabha Elections 2024 : गुरुग्राम सीट पर भाजपा प्रत्याशी राव इंद्रजीत ने अपना नामांकन भर किया श्रीगणेश

गुरुग्राम

Haryana Lok Sabha Elections 2024 : हरियाणा में लोकसभा चुनावों को लेकर आज सोमवार से नोटिफिकेशन के साथ नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रदेश की गुरुग्राम लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह ने अपना नामांकन भर श्रीगणेश किया है। उनके नामांकन भरने के दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और मंत्री डॉ. बनवारी लाल भी मौजूद रहे। बता दें कि 6 मई तक उम्मीदवार अपना-अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे। मंगलवार 7 मई को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 9 मई तक उम्मीदवार अपना नामांकन वापस ले सकेंगे।

बता दें कि लोकसभा चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद 25 मई को प्रदेश में मतदान होगा। 4 जून का मतगणना के बाद नतीजों की घोषणा की जाएगी। इससे पहले यदि कोई प्रत्याशी ऑनलाइन नामांकन करना चाहता है तो उसे ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद उसकी हार्ड कॉपी को संबंधित रिटर्निंग अधिकारी के पास जमा करवाना होगा। हरियाणा में भाजपा सभी 10 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। गुरुग्राम लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है।

राव इंद्रजीत सिंह

बता दें कि हरियाणा में 10 सीटों पर कुल 1 करोड़ 99 लाख 81 हजार 982 मतदाता अपने मतधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। इन 10 सीटों में करनाल, कुरुक्षेत्र, सोनीपत, रोहतक, हिसार, भिवानी-महेंद्रगढ़, गुरुग्राम, फरीदाबाद, अंबाला और सिरसा की सीट शामिल है। गुरुग्राम सीट पर सर्वाधिक 25 लाख 46 हजार 916 मतदाता हैं। अंबाला और सिरसा सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है। साथ ही प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल का कहना है कि सभी उपायुक्तों, सह जिला निर्वाचन अधिकारियों को विशेष निर्देश दिए गए हैं कि वह मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त संसाधनों की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। इनमें ठंडा पानी, कूलर-पंखों और टेंट का प्रबंध शामिल है। 85 वर्ष से ज्यादा आयु के मतदाताओं तथा दिव्यांग मतदाताओं की सहायता के लिए वालंटियर्स के साथ-साथ व्हीलचेयर व धूप से बचाव के लिए छातों की व्यवस्था की जाएगी।

बता दें कि राज्य निर्वाचन आयोग इस बार मतदान प्रतिशत बढ़ाकर 75 प्रतिशत तक करने की कोशिश में है। जिसके लिए जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसके अलावा आयोग ने कई अनूठी पहल की हैं, इनमें वोटर इन क्यू एप, मतदाताओं को शादी-ब्याह की तरह मतदान के निमंत्रण कार्ड तथा ग्लोबल सिटी गुरुग्राम की बहुमंजिला सोसायटियों में 31 पोलिंग बूथ बनाना प्रमुख हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल का कहना है कि आयोग निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से चुनाव सम्पन्न करवाने के लिए संकल्पबद्ध है।

हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी ही ऐसी पार्टी है, जो सूबे की सभी 10 सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है। वहीं कांग्रेस अभी तक सिर्फ 8 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर पाई है। गुरुग्राम लोकसभा सीट पर अभी कांग्रेस उम्मीदवार की घोषणा होना बाकी है। कुरुक्षेत्र सीट पर इंडिया गठबंधन के तहत कांग्रेस का आप से समझौता हुआ है। वहीं जजपा ने 5 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया है और इनेलो की तरफ से 6 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारा गया है।