भड़काऊ भाषण देने के मामले में भाजपा नेत्री सहित संगठन नेता पर मामला दर्ज

गुरुग्राम राजनीति

प्रदेश में नूंह हिंसा मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन प्रदेश के किसी न किसी शहर में कहीं युवाओं द्वारा तोडफोड़ की जा रही है, तो कहीं नेताओं द्वारा भडकाऊ भाषण दिया जा रहा है। जबकि सभी शहरों में पुलिस द्वारा बार-बार जनता से शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है।

हरियाणा के गुरुग्राम में विशेष समुदाय के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने के मामले में भाजपा की पूर्व महिला मोर्चा प्रधान बबीता करहाना गुर्जर और हिंदू संगठन नेता कुलभूषण भारद्वाज के खिलाफ IPC की धारा 153ए, 153बी, 188, 505 के तहत केस दर्ज किया गया है।

पुलिस की यह कार्रवाई सैक्टर-57 के धार्मिक स्थल को जलाने, एक व्यक्ति की हत्या में युवकों की गिरफ्तारी के विरोध में रविवार को तिगरा गांव में हुई महापंचायत में गई भाषणबाजी पर हुई है। इसको लेकर सैक्टर-56 थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सतीश कुमार ने तहरीर दी थी।

Whatsapp Channel Join