देश का 11वां सबसे बड़ा रोजगार मेला, केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत ने युवाओं को बांटे नियुक्ति पत्र

गुरुग्राम

हरियाणा के गुरुग्राम में प्रधानमंत्री रोजगार मेले के अंतर्गत रोजगार मेला लगाया गया। इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने शिरकत की और 223 से ज्यादा युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से ही गुरुग्राम सहित देश के विभिन्न स्थानों पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल रहे।

दीप प्रज्वलित कर विधिवत हुआ रोजगार मेले का शुभारंभ

केंद्रीय राज्यमंत्री ने पीएम रोजगार मेले का दीप प्रज्वलित कर विधिवत शुभारंभ करने उपरान्त अपने संबोधन में कहा कि किसी भी राष्ट्र को चलाने के लिए जो ऊर्जा सबसे अहम होती है, वो ऊर्जा है युवा।

Whatsapp Channel Join

अभी आप उम्र के जिस पड़ाव पर है, वहां एक जोश होता है, जुनून होता है। आपके बहुत सारे सपने होते हैं और जब सपने संकल्प बन जाएं तो निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति में कोई भी बाधा आपकी राह नही रोक सकती। उन्होंने कहा कि भारत के युवाओं के लिए ये समय नए अवसरों का समय है। मेक इन इंडिया अभियान के सुखद परिणाम अब आने लगे हैं।  

देश भर में 75 हजार युवाओं को दिए गए नियुक्ति

प्रधानमंत्री रोजगार मेला के तहत आज देश भर में करीब 75 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं पूरे देश भर में करीब 34 जगहों पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसी कड़ी में आज गुरुग्राम के अप्रैल हाउस में आयोजित पीएनबी बैंक द्वारा रोजगार मेले में करीब 223 से ज्यादा युवाओं को नियुक्ति पत्र केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह द्वारा दिए गए। इस मौके पर राव इंद्रजीत सिंह ने नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले युवाओं और उनके परिवार को शुभकामनाएं दी।

देश का 11वां सबसे बड़ा रोजगार मेला

08b453bf cd8b 4a2f 9d17 79dfa26b68b0

इस मौके पर राव ने कहा कि आज देश अमृत काल मना रहा है और इस अमृत काल के जब 100 साल पूरे होंगे तो देश सोने की चिड़िया बनेगा साथ ही जब देश आजादी के 100 साल मनाएगा तो भारत दुनिया में नंबर वन होगा। बता दें की पूरे देशभर में प्रधानमंत्री रोजगार मेले के अंतर्गत ये 11 वा रोजगार मेला लगाया गया है जिसमें इतनी बड़ी संख्या में युवाओं को तमाम सरकारी विभागों में नियुक्ति पत्र दिए गए ।

केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि आज देश की युवा पीढ़ी अमृत पीढ़ी का प्रतिनिधित्व करती हैं। आजादी के बाद देश के 75 वर्ष की स्वर्णिम यात्रा रही है और आने वाले 25 वर्ष जो भारत का अमृतकाल है, जो आपका भी अमृतकाल है। ऐसे समय में आपकी अमृत पीढ़ी ही आने वाले 25 वर्षों में देश को एक नई ऊंचाई पर ले जाएगी और भारत को आत्मनिर्भर व विकसित राष्ट्र बनाएगी।