Youtuber Elvish Yadav Update

Elvish Yadav Update : हरियाणा पुलिस को सौंपी एल्विश यादव की कस्टडी, पिता के नजदीक आते ही भड़की पुलिस, YouTuber Sagar Thakur से मारपीट मामले में दर्ज होगा बयान

गुरुग्राम

Elvish Yadav Update : रेव पार्टियों में सांपों के जहर और सांपों की तस्करी से जुड़े मामले में गिरफ्तार यूट्यूबर एवं बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव को उत्तर प्रदेश की नोएडा पुलिस शनिवार को गुरुग्राम कोर्ट में लेकर पहुंची। जहां एल्विश यादव को ड्यूटी मजिस्ट्रेट अक्षय कुमार की कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट में गुरुग्राम के सेक्टर 53 थाना पुलिस भी पहुंची। कोर्ट ने एल्विश की कस्टडी गुरुग्राम पुलिस को सौंप दी है।

गौरतलब है कि अब गुरुग्राम पुलिस मारपीट के मामले में एल्विश यादव के बयान ले रही है। बता दें कि गत दिनों यूट्यूबर सागर ठाकुर की शिकायत पर गुरुग्राम में एल्विश यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। मामले में बयान लेने के बाद गुरुग्राम पुलिस एल्विश को फिर कोर्ट में पेश करेगी। इस दौरान कोर्ट में पेशी के समय जब एल्विश के पिता ने उससे मुलाकात की तो पुलिस भड़क उठी। जब पुलिस ने पूछा कि कौन है तो एल्विश बताया कि वह उनके पिता हैं। इसके बाद एसएचओ ने उनसे दूर रहने को कहा।

एल्विश 16 1

  • जींद में बाढ़ का हाई अलर्ट, डीसी ने शासन से मांगी मदद

  • अधूरा रह गया कनाडा जाने का सपना, एजेंट की ठगी का शिकार युवा लौटा भारत

  • सीएम मनोहर लाल खट्टर के सोनीपत दौरे से जुड़ी 10 महत्तवपूर्ण बातें

  • बाढ़ के पानी के बाद डेंगू और मलेरिया बना लोगों की नई परेशानी

  • शहर के सबसे ऊंचे तिरंगे का सीएम मनोहर लाल ने किया ध्वजारोहण

  • राइस मिल में जहरीली गैस से 20 दिनों की बच्ची के पिता की हुई मौत

  • दुष्यंत चौटाला: इस नेता ने सांसद बनते ही बनाया ऐसा रिकॉर्ड कि लिम्का बुक में दर्ज हो गया नाम

  • घग्गर नदी खतरे के निशान से पार, 4 जगह से टूटा नदी का तटबंध

  • सोनीपत की महिलाओं ने प्रियंका के घर किया लंच और सोनिया के साथ किया डांस, देखिए वीडियो

  • तीन कालोनियो में भरा बाढ़ के साथ सीवर का गंदा पानी, नागरिकों का फूटा गुस्सा